इनेलो नेत्री के धुआंधार प्रचार से टेकचंद छाबड़ा जीत की ओर अग्रसर : -मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्ड के हर व्यक्ति को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं : सुनैना चौटाला

डबवाली।इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी टेकचंद छाबड़ा जहां स्वयं पसीना बहाकर शहर के मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करके अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
वहीं इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के शीर्ष नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी बराबर कमर कसी हुई है। इसी कड़ी में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला द्वारा धुआंधार प्रचार अभियान चलाकर जीत की ब्यार टेकचंद छाबड़ा के पक्ष में कर दी है। वह प्रचार अभियान के दौरान वार्ड नंबर 18 में लोगों से संपर्क कर रहीं थीं। अपने प्रचार अभियान के दौरान गुगामेड़ी एरिया में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ने स्वच्छ छवि के सही व सच्चे इंसानों को टिकट देकर लोगों के साथ चलने का कार्य किया है। वार्डवासियों को ऐसीअवस्था में नहीं रहने दिया जाएगा बल्कि हर हाल में लोगों की अवस्था को सुधारते हुए सड़क, सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या भी कम नहीं है, विशेष अभियान चलाकर इसे भी जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। वीरवार की सुबह इनेलो प्रत्याशी टेकचंद छाबड़ा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड, रेल्वे डिग्गी रोड में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। मीना बाजार में वैद्य आसानंद शर्मा के सामने वाली गली में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमेंपूर्व विधायक डॉ. सीता राम, हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा, इनेलो के शहरी प्रधान संदीप गर्ग एवं पेट्रो डीलर संदीप चौधरी विशेष तौर पर उनके साथ शामिल थे। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सीता राम ने कहा कि इनेलो पार्टी 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और टेकचंद छाबड़ा इनेलो के सच्चे सिपाही व प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को जब भी इनकी जरूरत होगी, ये आपको पहली पंक्ति में खड़े मिलेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि नगर परिषद से संबंधित एक भी काम रूकने नहीं दिया जाएगा फिर चाहे व एनओसी हो या फिर एनडीसी निकलवाने का कार्य। इस मौके इनेलो समर्थित वार्ड नंबर 18 के पार्षद पद के उम्मीदवार सतीश कुमार, सुरेश कुमार सोनी, आशा वाल्मीकि, औम प्रकाश, ईश्वर कटारिया, शम्मी बादल, सिमरनजीत, विकास छाबड़ा, कुलदीपक सहारण, पवन बंसल, राकेश गर्ग, अजनीश कनेडी, आशु, केवल, काका मोंगा, हरि प्रकाश शर्मा, मनजीत पूर्व पार्षद आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई