तजुर्बेकार विनोद बांसल की बस में सवार होकर जनता करेगी बेहतर डबवाली का सपना पूरा :अमित सिहाग
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह व हल्का विधायक अमित सिहाग ने विभिन्न वार्डों में किया प्रचार
Dabwalinews.com
डबवाली नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन पद के उम्मीदवार विनोद बंसल के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ केवी सिंह और हल्का विधायक अमित सिहाग द्वारा की जारी नुक्कड़ सभाओं में पहुंच रहे भारी संख्या में लोग इस बात का संकेत है कि जनता ने विनोद बंसल को चेयरमैन चुनने का मन बना लिया है।
आज उनके हक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर केवी सिंह वह हल्का विधायक अमित सिहाग ने विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोटों की अपील की व कई जगह पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।आमजन को संबोधित करते हुए हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि गत दिवस कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ अन्य पार्टियों सिर्फ राजनीति तक ही सीमित होकर अपना प्रचार कर रही हैं, वही हमारी सोच है डबवाली की मुख्य समस्याओं व जरूरतों को पूरा करने की है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनावों में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों द्वारा मुद्दों पर आधारित राजनीति करने की पहल की गई है जिसको जनता जरूर स्वीकार करेगी। अमित सिहाग ने कहा कि संकल्प पत्र जारी करके जनता को बताया गया है कि हम भविष्य में डबवाली के जनहित में क्या-क्या काम करवाना चाहते हैं। उन्होंने विनोद बंसल के लिए कहा कि विनोद बंसल को पत्रकार स्वयं टेक्निकल मैन के नाम से जानते हैं जिन्हें नगर परिषद में पार्षद के पद पर काम करते हुए लंबा तजुर्बा हासिल है इसलिए उन्हें विश्वास है कि जनता डबवाली हित मे बंसल को जरूर आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि अगर विनोद बंसल चेयरमैन बनकर नगर परिषद जाते हैं तो जहां एक तरफ भ्रष्टाचार खत्म होगा वही डबवाली की आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होगा क्योंकि विनोद बंसल की रुचि जनता का भला करने की है।
सिहाग ने विश्वास जताया कि जनता अपना पूरा आशीर्वाद विनोद बंसल को देकर उनके चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाकर डबवाली के विकास को गति देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह विनोद बंसल को अपने साथ लेकर डबवाली के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर के वी सिंह द्वारा 2008 से स्थापित की गई शराफत व विकास की राजनीति रूपी इमारत को जनता अब इन चुनावों में और अधिक मजबूती देने का काम करेगी।
वही जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा कि विनोद बंसल एक तजुर्बेकार व्यक्ति हैं उनकी सोच डबवाली का भला करने की है इसलिए जनता को चाहिए कि वह अपना आशीर्वाद विनोद बंसल को दें ताकि वह नगर परिषद में बतौर चेयरमैन पहुंचकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसे और डबवाली के रुके हुए विकास को गति देने का काम करें।
डॉ सिंह ने कहा कि विनोद बंसल को नगर परिषद के विषय में पूरी जानकारी है और अगर वह चेयरमैन बनते हैं तो डबवाली का विकास बिना विघ्न होगा। उन्होंने कहा कि विनोद बंसल ने अग्निकांड पीड़ितों की लड़ाई लड़ी, उसके बाद नंदीशाला की स्थापना में विशेष योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने हल्का विधायक के साथ मिलकर डबवाली के हित में अनेक मुद्दे जैसे रेलवे, नगर परिषद आदि से जुड़े मुद्दों को उठाकर हल करवाने में का काम किया है। डॉ सिंह ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एक पार्षद के तौर पर अगर बंसल इतना काम कर सकते हैं तो चेयरमैन बनने के बाद वह डबवाली में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने आमजन से विनोद बंसल व कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की ताकि डाबली का चौमुखी विकास किया जा सके।
नुक्कड़ सभाओं में संबोधन के दौरान विनोद बंसल ने कहा कि उनका सपना है कि वे चेयरमैन बन के डबवाली का विकास करें और डबवाली को भी अन्य शहरों की तरह साफ सुथरा हरा भरा वह सभी सुविधाओं से लैस बनाएं। उन्होंने कहा कि उनके पास नगर परिषद को चलाने के लिए पूरा तजुर्बा है और उनको यह भी पता है कि नगर परिषद किस प्रकार से चलानी है।बंसल ने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह हल्का विधायक अमित सिहाग के साथ मिलकर डबवाली के विकास के लिए दिन रात एक कर के डबवाली की नुहार बदलने का काम करेंगे। विनोद बंसल ने जनता से अपील की कि जनता उन्हें एक मौका दें ताकि वह डबवाली की दशा और दिशा को सुधार सकें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह, विधायक अमित सिहाग की सोच बदलाव करने की है वही सोच के साथ उन्होंने भी चेयरमैन उम्मीदवार के पद पर चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन बनते ही वह नगर परिषद से जुड़े कामों को जनहित में पूरा करवाने का काम करेंगे।उन्होंने ने कहा कि कल जारी किए गए संकल्प पत्र को चेयरमैन बनते ही वह पूरा करने के लिए प्रयासरत होंगे जिससे डबवाली में विकास की गंगा बहेगी।
No comments:
Post a Comment