डबवाली साबित हुआ इनेलो का गढ़,टेकचंद ने रिकॉर्ड वोटों से जीत की हासिल,बने नगर परिषद के चेयरमैन

डबवाली साबित हुआ इनेलो का गढ़! 

 डबवाली नगर परिषद के चुनाव में कड़े मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन इनेलो उम्मीदवार टेकचंद छाबड़ा रिकार्ड 1558 वोटों के अंतर से विजयी रहें। उन्हें 9953 वोट हासिल हुए।जबकि भाजपा-जजपा के संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण कुमार को महज 7693 वोट ही हासिल हुए और वे तीसरे स्थान पर रहें। दूसरे स्थान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग समर्थित विनोद बांसल रहें, जिन्हें 8395 वोट प्राप्त हुए। डबवाली नगर परिषद की चेयरमैनी हासिल करके इनेलो ने साबित कर दिया कि कस्बा डबवाली इनेलो का गढ़ है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई