वार्डवासियों ने कहा...''क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में...
इनेलो ने हमेशा ही ईमानदार लोगों को टिकट देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है : डॉ: सीता राम
Dabwalinews.com
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार टेकचंद छाबड़ा के पक्ष में मंगलवार को पूर्व विधायक डॉ. सीता राम एवं हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा के संयुक्त नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 2 व 3 में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान को तीव्र गति से चलाया।इस मौके डॉ. सीता राम ने कहा कि इनेलो ने हमेशा ही ईमानदार लोगों को टिकट देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है और डबवाली नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार को इनेलो के टेकचंद छाबड़ा ही मिटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो से अधिक भला इस शहर का कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैल रहे नशे के खिलाफ भी इनेलो एक फुलप्रूव प्लान तैयार करेगी और शहर से नशे को जड़मूल से हटाने का प्रयास करेगी। डॉ. सीता राम ने कहा कि चौटाला साहब ने वार्ड नंबर 2 व 3 में बनी दुकानों के कॉरिडोर एक ही कलम से स्वीकृत किए थे, परंतु झूठ व फरेब की सरकार ने मालिकाना हक के वायदों के अलावा सभी को सिर्फ निराशा ही दी है। उन्होंने कहा कि शहर की छोटी सरकार बनते ही दुकानदारों के मालिकाना हक की बड़ी लड़ाई लड़कर तमाम दुकानदारों को उनका मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गलियों एवं वार्डों के सौंदर्यकरण के साथ-साथ शहर के सौंदरीकरण के लिए इनेलो वचनबद्ध है। हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा ने भी संबोधित करते हुए मतदाताओं से चुनाव चिन्ह ऐनक के सामने का बटन दबाकर चेयरमैन प्रत्याशी टेकचंद छाबड़ा को ज्यादा से ज्यादा मतो से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान मौके पर मौजूद 2 व 3 के वार्डवासियों ने टेकचंद छाबड़ा को अपना भरपूर समर्थन व आशीर्वाद देते हुए कहा कि ''क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में...ÓÓ उन्होंने इनेलो के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इनकी जीत निश्चित है। इस मौके इनेलो के शहरी प्रधान संदीप गर्ग, नरेश मित्तल, सुमित चावला, विकास छाबड़ा, कुलदीपक सहारण, पवन बंसल, राकेश गर्ग, अजनीश कनेडी, आशु, केवल, काका मोंगा, हरि प्रकाश शर्मा, मनजीत पूर्व पार्षद आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment