वार्ड 3 से जोगेवाला परिवार व भारी संख्या में वार्ड वासी हुए जेजेपी परिवार में शामिल हुए
जेजेपी - भाजपा गठबंधन का सयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी चेयरमैन पद पर प्रचण्ड जीत करेगा हासिल : सर्वजीत मसीतां
डबवाली।जैसे जैसे निकाय चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोगों का रुझान जेजेपी की तरफ बढ़ता जा रहा है और जेजेपी का कुनबा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ,लोग विभिन्न पार्टियां छोड़ कर जेजेपी का दामन थाम रहे है । बीते रात्रि शहर के वार्ड 3 के निवासी जोगेवाला परिवार के सदस्य व उनके अलावा वार्ड के अन्य निवासी भी अपने परिवार व साथियों सहित जेजेपी में शामिल हुए। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां , इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा , चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रवीण सोनी , मदन गुप्ता , हरबंस भीटीवाला व अशोक गर्ग ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंप सदस्यता ग्रहण करवाई और उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने जेजेपी में आस्था जताते हुए पार्टी का झंडा थामा है। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए सर्वजीत मसीतां ने कहा कि पार्टी की जनहितैषी नीतियों का हर कोई कायल है और इन्ही नीतियों के चलते लोग जेजेपी में आस्था जताकर जेजेपी परिवार में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों की पार्टी है जिन्होंने हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर चला है और हर वर्ग की भलाई व हित के लिए कार्ये किया है।उन्होंने कहा कि जेजेपी - भाजपा गठबंधन का सयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी चेयरमैन पद पर प्रचण्ड जीत हासिल करेगा। इस अवसर पर मनीष कुमार,अजय,मुकेश बाबा,गोरव,विजय जोगेवाला,दर्शन कुमार,जतिन,सचिन,भारत भूषण,राज रानी,मोनिका,वीना रानी,निर्मला देवी,रेणु बंसल आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां , नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा , शहरी युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा , हरबंस भीटीवाला , अमरनाथ बागड़ी , ललित बाँसल , आशीष शर्मा , विक्की वर्मा , अशोक बीकेओ , रमेश गोयल काला प्रधान , अशोक गुप्ता , राकेश शर्मा , सुखविंद्र सरां , मदन लाल गुप्ता , रोशन मोंगा , प्रवीण नाथा , अशोक गर्ग , विजय तायल , राजबहादुर सिंह , सुरेन्द्र छिन्दा , हरमेश सोनी , प्रेम बहल , विजय पटवारी , आत्मा राम , रतन लाल सेठी , जसवीर बैटरी वाले , कमल गर्ग , विजय धालीवाल , राकेश ज़िन्दल , विजय बाँसल काका , सुरेंद्र ग्रोवर , नरेश मामू , सतपाल चावला , जोगा सिंह , राकेश बच्ची , गुरलाल सिंह , विपिन गर्ग , ओम खरोड़ , गुरलाल मान , अरुण गर्ग , शालु इलेक्ट्रिक , तालिब पुहाल , अशोक कनवाडिया , राकेश धौलपुरिया , बूटा किंगरा , जगसीर बराड़ , जगजीत बराड़ , निशांत बहल , धन्ना सिंह , दयानन्द जलंधरा , कुलदीप किंगरा , रामकुमार डाबी , रवि सचदेवा , सिदार्थ शर्मा शिंटू , शुभम आरओ , साहिल सिंगला , सुमित छाबड़ा , यशपाल खत्री , सन्दीप शर्मा , अंकित कामरा , केशव गर्ग , जयभारत , कृष्णा पुहाल , शिमला देवी , बॉबी छाबड़ा , राजिंदर खुड़ियाँ , रानी देवी , सुमन सोनी , कंचन , मधु रानी , शाइना , रजनी , ममता बाल्मीकि , शबनम , अजय मावर , विक्रम सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment