जेजेपी- भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और शहर में पूर्ण बहुमत के साथ छोटी सरकार बनाएंगे : डॉ. अजय चौटाला
डबवाली।पुरानी अनाज मंडी में गांधी चोंक के समीप जेजेपी- भाजपा के चेयरमैन पद के सयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने करकमलों से किया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने बताया कि इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में शहरवासी एकत्रित हुए और अजय चौटाला के विचार सुने। मौके पर उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि शहर की जनता ने गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सोनी की जीत पर अपनी मोहर लगा दी है , डॉ. अजय सिंह चौटाला ने दावा किया कि जेजेपी- भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और शहर में पूर्ण बहुमत के साथ छोटी सरकार बनाएंगे , उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता से कार्य करने की बात कही और कहा कि सब मिलजुलकर आमजन से सम्पर्क साधकर उन्हें प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील भी करें। डॉ अजय चौटाला ने कहा कि इससे पूर्व जब वे सत्ता में थे तब भी और अब गठबंधन सरकार में शहर के हर हिस्से में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के बल पर गठबंधन प्रत्याशी बड़े अंतर से चेयरमैन के पद पर विजयी पताका लहराएगा। इस अवसर पर बीजेपी नेता विजय वधवा , बलदेव मांगेआना के अलावा जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने भी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण सोनी के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां , प्रदेश कार्येकारिणी सदस्य रणवीर राणा , विजय वधवा ,बलदेव मांगेआना , जोन 1 अध्यक्ष मनजीत सरपंच , जोन 2 अध्यक्ष भीम सहारण , नरेन्द्र बराड़ , शहरी युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा , हरबंस भीटीवाला , विकास कालुआना , अमरनाथ बागड़ी , ललित बाँसल , आशीष शर्मा , विक्की वर्मा , अशोक बीकेओ , रमेश गोयल काला प्रधान , अशोक गुप्ता , राकेश शर्मा , सुखविंद्र सरां , मदन गुप्ता , रोशन मोंगा , अशोक गर्ग , विजय तायल , राजबहादुर सिंह , सुरेन्द्र छिन्दा , हरमेश सोनी , प्रेम बहल , विजय पटवारी , आत्मा राम , रतन लाल सेठी , जसवीर बैटरी वाले , कमल गर्ग , विजय धालीवाल , राकेश ज़िन्दल , विजय बाँसल काका , सुरेंद्र ग्रोवर , नरेश मामू , सतपाल चावला , जोगा सिंह , राकेश बच्ची , गुरलाल सिंह , विपिन गर्ग , ओम खरोड़ , गुरलाल मान , अरुण गर्ग , शालु इलेक्ट्रिक , तालिब पुहाल , अशोक कनवाडिया , राकेश धौलपुरिया , बूटा किंगरा , जगसीर बराड़ , जगजीत बराड़ , निशांत बहल , धन्ना सिंह , दयानन्द जलंधरा , कुलदीप किंगरा , रामकुमार डाबी , रवि सचदेवा , सिदार्थ शर्मा शिंटू , शुभम आरओ , साहिल सिंगला , सुमित छाबड़ा , यशपाल खत्री , सन्दीप शर्मा , अंकित कामरा , केशव गर्ग , जयभारत , कृष्णा पुहाल , शिमला देवी , बॉबी छाबड़ा , राजिंदर खुड़ियाँ , रानी देवी , सुमन सोनी , कंचन , मधु रानी , शाइना , रजनी , ममता बाल्मीकि , शबनम , अजय मावर , विक्रम सहित अन्य मौजूद थे।
Source Link - JJP-BJP alliance candidates will win the elections and form a small government with absolute majority in the city: Dr. Ajay Chautala
No comments:
Post a Comment