निकाय चुनाव : लोगों के हुजूम ने बदली टेकचंद छाबड़ा के पक्ष में चुनावी हवा -फलों से तोलकर टेकचंद छाबड़ा को दिया जीत का आशीर्वाद
Dabwalinews.com
डबवाली।इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार टेकचंद छाबड़ा के पक्ष में इनेलो के शीर्ष नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रचार की बागडोर पूर्व विधायक डॉ. सीता राम एवं हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा के हाथों में है जबकि इनेलो के शहरी प्रधान संदीप गर्ग, नरेश मित्तल, सुरेश कुमार सोनी सहित अन्य सैंकड़ों इनेलो कार्यकर्ता भी शहर के कॉलोनी रोड सहित वार्ड नंबर 13 एवं 15 में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान को जोर-शोर से गति दे रहे हैं। इस दौरान वार्ड नंबर 13 में चेयरमैन प्रत्याशी टेकचंद छाबड़ा को लोगों का विशेष प्यार, स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है।जैसे ही टेकचंद छाबड़ा कॉलोनी रोड, मेन बाजार या मौहल्लों की गलियों में प्रचार के लिए निकलते हैं तो लोगों की रौनक देखते ही बनती है, ऐसा लगता है कि जैसे जनसैलाब इसी तरफ उमड़ रहा हो। सभी लोग उन्हें सिर आंखों पर बैठा रहे हैं और उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दे रहे हैं। वार्ड नंबर 13 व 15 में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भी उमड़े जनसैलाब को देखते हुए टेकचंद छाबड़ा की जीत सुनिश्चित कर दी है। इस दौरान लोगों ने उन्हें फलों से तोला और टेकचंद छाबड़ा तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी जिंदाबाद, टेकचंद छाबड़ा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस मौके डॉ. सीता राम ने कहा कि टेकचंद छाबड़ा एक मिलनसार, स्वच्छ छवि, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले इनेलो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपके द्वारा टेकचंद छाबड़ा को दिया गया एक-एक कीमती वोट शहर के विकास में चार चांद लगा देगा। उन्होंने कहा कि शहर की छोटी सरकार बनते ही जहां दुकानदारों को मालिकाना हक दिलवाया जाएगा, वहीं गलियों एवं मौहल्लों में पार्कों के निर्माण से सौंदरीकरण करवाया जाएगा। हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा एवं शहरी प्रधान संदीप गर्ग ने भी संबोधित किया। इस मौके इनेलो नेत्री आशा वाल्मीकि, औम प्रकाश, ईश्वर कटारिया, शम्मी बादल, सिमरनजीत, विकास छाबड़ा, कुलदीपक सहारण, पवन बंसल, राकेश गर्ग, अजनीश कनेडी, आशु, केवल, काका मोंगा, हरि प्रकाश शर्मा, मनजीत पूर्व पार्षद आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment