बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 के विरोध में बिजली कर्मियों किया विरोध
डबवाली -हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन मंडी डबवाली की और से सब यूनिट डबवाली के द्वारा आज दो घंटे का प्रदर्शन सब यूनिट प्रधान जगदीश सिंह की अध्यक्षता में बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 के विरोध में किया गया ।सब यूनिट प्रधान ने कहा कि आज इस बिल का विरोध प्रदर्शन यूनिट डबवाली के अंतर्गत चारों सब डिवीज़न में किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए सब यूनिट उपप्रधान रविंदर कुमार ने बताया कि आज दो घंटे का रोष प्रदर्शन केंद्रीय परिषद के आदेश पर केंद्र सरकार के द्वारा बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 के विरोध में किया गया। इस रोष प्रदर्शन में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन मंडी डबवाली के यूनिट प्रधान मनोज शर्मा एवं यूनिट सचिव सुनील मोटन ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा आज दिनांक 08.08.2022 को संसद में जो बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 पेश करने की मंशा है उसे कर्मचारी वर्ग कभी सफल नही होने देगा। उन्होंने कहा कि ये बिल संसद में पास होने के बाद आमजन को भी बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है । बिजली निजी हाथों में जाने के बाद कंपनियों के द्वारा मनमाने रेट वसूले जाएंगे। जिससे आमजन को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा आज पूरे प्रदेश के अंदर इस बिल का विरोध हो रहा है। बिजली विभाग के सभी दफ्तरों में सभी संगठन मिलकर इस बिल के विरोध कर रहे हैं। सब यूनिट सचिव ओम कुमार ने कहा कि ये बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 कभी भी पास नही होना चाहिए। इसके लिए जब भी केंद्रीय परिषद का आदेश आएगा तो प्रत्येक कर्मचारी इस यज्ञ में अपनी आहुति डालेगा और बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 कभी भी पास नही होने दिया जाएगा। पूर्व प्रधान केवल कृष्ण ने कहा कि केंद्रीय परिषद का जब भी आदेश आएगा प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी केंद्र सरकार में खिलाफ बढ़चढ़ कर भाग लेगा लेकिन बिजली विधयेक संशोधन बिल 2022 कभी भी लागू नही होने दिया जाएगा। इस मौके पर सब यूनिट सहसचिव सिमरजीत सिंह बराड़, कैशियर संजय कुमार, यूनिट सह सचिव राज कुमारDEO सुखविंदर गोदारा, बूटा सिंह, महेश शर्मा जे.ई, चुनी राम ए एफ एम, अजित बराड़, राज कुमार, बलबीर सिंह, विजय पांडे, हरविंदर सिंह, सुरेश सरोज, मनीष कुमार, मनमीत कुमार, उमेश चन्द जे ई, आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment