गांव सक्ताखेड़ा में स्कूल के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव में निकाली तिरंगा रैली

डबवाली-गांव सक्ताखेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव में तिरंगा रैली निकाली।इसके तहत बच्चों ने स्कूल वर्दी में अनुशासन के साथ लाइनों में चलते हुए गांव के मुख्य मार्गों में जाकर 'हर घर तिरंगा' व 'सबसे प्यारा-देश हमारा' के नारे लगाते हुए लोगों को संदेश दिया। इस मौके पर सक्ताखेड़ा गांव के वरिष्ठ नागरिक इन्द्रजीत बिश्नोई व अन्य गांववासियों ने बच्चों को सराहना की। इंद्रजीत बिश्नोई ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान व शान है। इसके सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग अपने घरों पर तिरंगे तिरंगे जरूर फहराएं।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई