राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला के विद्यार्थियों ने तिरंगा पदयात्रा निकाली,गांव गोरीवाला की गलियां 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' गीत से गुंजी

महाविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
Dabwalinews.com
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला के विद्यार्थियों ने तिरंगा पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का नेतृत्व प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाते हुए तथा 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा' गीत गाते हुए गांव गोरीवाला की गलियों में पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्य डा. संजु व हरीष सेठी भी मौजूद थे।
प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश की स्वतंत्रता व राष्ट्रीय ध्वज के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के रचनाकार पिंगली वैंकया थे तथा उनका जन्म दिवस 2 अगस्त को मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्टï्रीय ध्वज विषय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा चित्रकारी प्रतियोगिता करवाई गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की भावना प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की पूजा रानी द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार चित्रकारी प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की मोनिका प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की कौशल्या द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की कंचन तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरीवाला से डा. अमनजीत, डा. संजू तथा हरीष सेठी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि देशभक्ति गीत, प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी करवाई गई। उन्होंने बताया कि देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की बिसमिला प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की कविता द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की भावना प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की सपना द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की मोहिनी तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोरीवाला से व्याख्याता मनोज गुप्ता व श्रीमति अंकुश ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम के संचालन में पवन कुमार ने सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि सभी गतिविधियों में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई