गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल अब बना पंजाब का नंबर वन स्वच्छ व सुंदर स्कूल
Dabwalinews.com
आज गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में खुशी का माहौल देखने को थाl स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ दीप्ति शर्मा को एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से।
पूरे पंजाब का पहला स्वच्छ व सुंदर स्कूल का खिताब जीतने के लिए मुबारकबाद दी गईl3 अगस्त को भारत सरकार के पत्र नंबरF-27-18/2019-IS-6 एजुकेशन डिपार्टमेंट पंजाब द्वारा 1 लिस्ट जारी की गई l जिसमें गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल डबवाली को राज्य स्तर का स्वच्छ व सुंदर स्कूल चुना गया। तथा राष्ट्रीय पद पुरस्कार के लिए नाम चयन दिया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने आज सब को संबोधित करते हुए कहा कि यह डबवाली शहर के लिए बड़ी ही गर्व की बात है कि आज इस क्षेत्र का पहला आपका अपना गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल पूरे पंजाब का एकमात्र पहला प्राइवेट स्कूल स्वच्छ व सुंदर का खिताब जीतकर अपना गौरव हासिल किया गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल की सबसे बड़ी गर्व की बात यह है कि इस खिताब को जीतने में बच्चों के बिहेवियर चेंज और कैपेसिटी बिल्डिंग में 100% अंक हासिल किए गए आज के माहौल को देखें तो हर बच्चे के जो बिहेवियर है उसमें हमें बदलाव नजर आता है पर गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ उसके बिहेवियर के ऊपर भी पूरा ध्यान दे रहा है और इसीलिए आज 100% अंक हासिल करके उसने अपने खिताब को जीता ऑपरेशन मेंटेनेंस में पहला अंक प्राप्त किया गया कोविड-19 हैंड वॉश टॉयलेट में गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल ने अपना नाम हासिल किया गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर की भूरी भूरी प्रशंसा पंजाब के अधिकारियों के द्वारा की गई।जैसे ही स्कूल के स्टाफ , बच्चों को स्कूल का खिताब जीतने का पता चला तो सब के चेहरे खुशी से झूम उठे और सब ने मिलकर यह प्रण लिया कि हम अपने डबवाली क्षेत्र में स्थापित गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कराने के लिए जी जान लगा देंगे lआज का समा स्कूल के प्रांगण में देखने को था हर तरफ चेहरे झूम रहे थे तथा बधाई देने के लिए लोगों का तथा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स का आ रहे थे और वह इस बात पर गर्व कर रहे थे कि आज हमारे बच्चे का भविष्य इसी स्कूल में उज्जवल है। गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल जिला अधिकारी पंजाब सरकार तथा भारत सरकार का सहृदय धन्यवाद करतl है।
No comments:
Post a Comment