'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान का शुभारंभ

डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा दिल्ली के पांच सितारा होटल में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'हर घर तिरंगा' अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का आजादी आंदोलन से लेकर आज तक हर क्षेत्र में अहम प्रशंसनीय योगदान रहा है जिसे भारतीय इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल, मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य सांसद नरेश बांसल एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, श्याम जाजू, लखनऊ के विधायक डा. नीरज वोहरा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरमैन बिमला बाथम, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत अग्रवाल सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित समाज के अति विशिष्ट अतिथि गण, उद्योगपति उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा देश भर में 25 लाख से अधिक तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि उन्होंने पंजाब के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव गोयल फरीदकोट, सचिव हरकेश मित्तल लुधियाना, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग डबवाली के साथ इस समारोह में भाग लिया। पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने समारोह में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को तिरंगा का अद्भुत बैज लगा कर गौरव प्राप्त किया। पंजाब से गए सभी पदाधिकारियों ने भी मंच पर उपस्थित होकर मुख्यातिथि पीयूष गोयल का सम्मान किया। राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि विश्व विख्यात उद्योगपति एवं कुरूक्षेत्र से सांसद रहे नवीन जिंदल द्वारा फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में तिरंगे, बैज, तिरंगे पर प्रकाशित पुस्तकें एवं उच्चाधिकारियों के लिए कार्यालय में लगाए जाने वाले तिरंगे सम्मानजनक वितरित किए जा रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई