ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी समाज हित में निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई
Dabwalinews.com
ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की बैठक वरच्युस भवन में प्रधान परमजीत कोचर की अध्यक्षता में हुई। इसमें सबसे पहले सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्था व समाज हित में निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।सचिव प्रवीण कुमार मोंगा ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि संस्था द्वारा अक्टूबर माह में हृदय रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर आमजन को हार्ट की बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा अरोड़ा खत्री समाज में होने वाले घरेलू व अन्य छोटे विवादों के निपटारे के लिए समाज के वरिष्ठ नागरिकों की एक कमेटी बनाने का फैसला हुआ। यह कमेटी दोनों पक्षों की सहमति से पंचायती के तौर पर विवाद के निपटारे में भूमिका निभाएगी ताकि विवाद को बढ़ने से रोका जा सके और लोगों को थाने कचहरी के चक्कर न लगाने पडें। इसके साथ ही ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के साथ युवाओं को जोड़ने बारे में चर्चा हुई। इसके तहत संस्था के युवा मंडल का गठन किया जाएगा जिसमें समाज के सक्रिय युवाओं को सदस्य बनाकर उन्हें सामाजिक प्रकल्प लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में परमजीत कोचर व प्रवीण मोंगा के अलावा सुभाष मेहता, सतभूषण ग्रोवर, एम एल ग्रोवर, रवि मोंगा, सोनू बजाज, हैप्पी मोंगा, रमेश सेठी व अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment