कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान को गुरदीप कामरा बोले ई नेम प्रणाली के विरोध में 19 से अनाज मंडी रहेगी बंद

जिला सिरसा आढ़ती ऐसोसिएशन की एक बैठक प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादी की अध्यक्षता में सिरसा के निजी होटल में हुई।जिसमें जिला सिरसा के व प्रदेश कार्यकरणी सदस्यों के अलावा सिरसा की सभी मंडीयो के प्रधानों ने हिस्सा लिया। ज्ञात रहे हरियाणा राज्य अनाज मंडी के अहवान पर 10सितंबर को गोहाना में रैली हुई थी।जिसमे प्रदेश के 20 हजार के करीब आढ़तीयों ने हिस्सा लिया था। ओर उस रैली में फैंसला लिया था कि यदि सरकार ने सोमवार 19 सितंबर तक हमारी मांगे ना मानी तो प्रदेश भर के आढ़ती हड़ताल पर चले जाऐंगें । इस पर रणनीति बनाने के लिए, यह बैठक में चर्चा की गई। ऐसोसिएशन की प्रमुख मांगों में ईनेम पोर्टल प्राईवेट खरीद पर लागू करनें के खिलाफ, सीमांत किसानों की फसल MSP पर खरीदी जाऐ, मार्केट फीस कम की जाऐ, सीधी पैमंट उसी किसान की कि जाऐ जो कहे, हर फसल पर पुरी दामी 2-50% मिलें,बकाया ब्याज व राशि रहती हे उसका भुगतान किया जाऐ-इसी तरह ओर भी कई मांगे हे जो आढ़ती सरकार से मांग रहे हें। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई बातचीत का प्रस्ताव ऐसोसिएशन के समक्ष नहीं रखा हे। इसलिए पुरी संभावना हे कि अब 19 सितंबर से प्रदेश के सभी आढ़तीयों को हड़ताल पर जाना पड़ेगा। आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि सिरसा की सभी मंडीया 19 से पुर्ण हड़ताल पर रहेगी।इस दौरान हर रोज मार्किट कमेटी के सामनें सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक धरना व पर्दशन किया जाऐगा। मंडी में कोई बोली नहीं होगी कोई आढ़ती इस दौरान दुकान नहीं खोलेगा। मजदूरों ओर किसानों का साथ लिया जाऐगा। इसी तरह मिलर ओर खरीदारों से भी सहयोग की अपील करेगें की वो भी इस दौरान आढ़ती ऐसोसिएशन का सहयोग करें। जिला प्रधान के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया जाऐ जो सभी मंडीयो का दौरा करेगी ताकि बंद पुर्ण रुप से सफल रहे। मीटिंग का संचालन डबवाली प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता गुरदीप कामरा दर्दी ने किया।इस मौके पर सिरसा प्रधान मनोहर लाल मेहता, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, जिला सिरसा के चैयरमैन रुली चंद गांधी, प्रदेश सचिव विजय चौधरी, ऐलनाबाद से प्रधान जय सिहं गोरा, ओम प्रकाश भांभू, रानियां प्रधान दीपक गाबा, सोम प्रकाश जैन,डबवाली से सुनील रहेजा, विनोद जिन्दल टींकू, राजेश जिन्दल, सिरसा से महावीर शर्मा, धर्म चंद गर्ग,नरेन्द्र सेठी, कालांवाली से प्रधान राकेश नीटा गर्ग ,मोहित गर्ग,डिंग मंडी से प्रधान मनोज खुराना, रवि गोदारा, कालांवाली से महेन्द्र जैन, गुरजीत सिह,जगदेव सिहं, , प्रदीप कुमार-कवीश गर्ग व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इसी सिलसिले में डबवाली ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जिला सिरसा ऐसोसिएशन के निर्णय अनुसार पुर्ण रुप से डबवाली में हड़ताल करनें का फैंसला किया हें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई