नेहरू आई.टी.आई. का दीक्षांत समारोह आयोजित, प्रशिक्षुओं को डिप्लोमा सर्टीफिकेट वितरित

डबवाली। उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरू निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के प्रांगण में शनिवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर डी.जी.टी. नई दिल्ली और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंचकूला के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे शैक्षणिक सत्र 2020-22 में इलैक्ट्रीशियन, फिटर व ड्रॉफ्टसमैन सिविल के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हरि प्रकाश शर्मा निदेशक नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबवाली व विशिष्ट अतिथि के रूप में सोना शर्मा प्राचार्या एन.एम.कॉन्वेंट स्कूल अलीकां, डॉ. कृष्णकांत प्राचार्य नेहरू शिक्षा महाविद्यालय अलीकां, सुषमा शर्मा व किरण सिंगला ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। हरि प्रकाश शर्मा ने अपने दीक्षांत भाषण में प्रशिक्षुओं को कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, हमें हर कार्य को लगन व मेहनत से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है जिसमें आप अपने तकनीकी कौशलों से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हंै। इस दीक्षांत समारोह में कुल 20 प्रशिक्षुओं को डिप्लोमा सर्टीफिकेट वितरित किये गये। सामुहिक छायाचित्र व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन जीआई राम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई