नेहरू मैमोरियल कॉन्वेंट स्कूल के खिलाडिय़ों डिस्ट्रिक्ट स्वाते चैम्पियनशिप-2022 में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन

डबवाली।उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरू मैमोरियल कॉन्वेंट स्कूल के होनहार खिलाडिय़ों ने चौथी सिरसा डिस्ट्रिक्ट स्वाते चैम्पियनशिप-2022 में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान के साथ-साथ ओवर ऑल ट्राफी पर भी कब्जा जमाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सोना शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर, 6 ब्रांज मैडल अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि डीपी अमनिंद्र सिंह के नेतृत्व में अंडर 11, 14 व 17 कैटेगरी में खेलते हुए निर्भय सिंह, आकाश, हार्दित, हार्दिक, प्रभजोत, अभिजोत, नवदीप, भव्या ने गोल्ड मेडल जीता और इनका चयन स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ। इसी प्रकार मनप्रीत, जशनदीप व जिगर ने सिल्वर तथा युवराज, रमन कंबोज, अर्शनूर, नवनूर, विशाल व प्रभजोत ने ब्रांज मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि उन्हीं के स्कूल का छात्र निर्भय सिंह बेस्ट बॉक्सर भी चुना गया। उन्होंने इसका श्रेय बच्चों की मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उक्त आठों बच्चों से आह्वान किया कि वे सभी इससे भी अधिक मेहनत करें और स्टेट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में भी विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। उन्हें बेहद गर्व है कि आठ स्कूलों के प्रतिभागियों को हराकर उनके स्कूल ने ओवर ऑल ट्राफी जीती है। उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजकों व प्रबंधकों द्वारा ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई