CET क्वालीफाई सभी विद्यार्थियों को आगामी ग्रुप C व D की भर्ती परीक्षाओं में बैठने की मांग को लेकर 19 नवंबर को करेंगे उपखंड कार्यालय का घेराव
चौटाला गांव के चौधरी देवी लाल पार्क में नौजवानों की हुई बैठक
Dabwalinews.com
चौटाला गांव के चौधरी देवी लाल पार्क में आज आसपास के गांव के सैकड़ों नौजवानों की बैठक संपन्न हुई है।नौजवानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश फगोडि़या ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में CET की परीक्षा आयोजित करवाई थी। जिसमें इलाके के हजारों नौजवानों सहित लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में C व D ग्रुप की आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में भर्ती के 4 गुना विद्यार्थी ही परीक्षा दे पाएंगे बल्कि सरकार को चाहिए कि वह CET क्वालीफाई सभी विद्यार्थियों को भविष्य की आयोजित भर्ती परीक्षाओं में बैठने का मौका दें। नौजवानों की सथाई भर्ती करके उनको नियुक्ति दी जाए। एक तरफ मोदी सरकार का कहना था कि हर वर्ष 2 करोड रोजगार दिए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सरकार नौजवानों को परीक्षाओं से वंचित रखने का घोर निंदनीय कार्य कर रही है। इस संबंध में आज चौटाला गांव में सैकड़ों नौजवानों की बैठक हुई है। बैठक में आह्वान किया गया कि 19 नवंबर को इलाके के हजारों नौजवान उपखंड कार्यालय का घेराव करेंगे और उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। फगोडि़या ने कहा कि नौजवानों के उज्जवल भविष्य पर डाका किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा निश्चित रूप से नौजवानों को लामबंद कर के व्यापक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। आज बैठक में सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।।
No comments:
Post a Comment