चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में आज पांचवें दिन आंदोलन रहा जारी, तहसीलदार भुवनेश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Dabwalinews.com
चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज लगातार पांचवें दिन आंदोलन जारी रहा है। संघर्षरत नेताओं की चेतावनी के अनुसार आज आसपास के गांव के संरपचों, पंचो और सभी जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरनास्थल पर जुटे है।आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा, नत्थुराम भारुखेडा़ ने बताया कि दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामीणों के बीच तहसीलदार भुवनेश कुमार पहुंचे। संघर्षरत ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक एक मांग से अवगत करवाया उसके बाद तहसीलदार ने बताया कि नागरिक अस्पताल का पूर्ण स्टाफ एक बार अस्थाई तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश कर दी गई है। एसएमओ कुलविंदर कौर का यहां से तबादला करने की भी सिफारिश कर दी गई है। जल्द ही सताई तौर पर डॉक्टरों की नियुक्ति करेंगे और अब डबवाली से मरीज सीधा बठिंडा एम्स रेफर होंगे। इससे भी इलाके के लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि डॉक्टर कुलविंदर कौर ने सैकड़ों लोगों के बीच कहा है कि वह शमा प्रार्थी हैं एवं भविष्य में कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा इसलिए ग्रामीण कुलविंदर कौर के व्यवहार से संतुष्ट हैं। और किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहते लेकिन ग्रामीणों ने अस्थाई तौर पर नियुक्ति के लिए स्पष्ट मना करते हुए कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कि जब तक तैनाती नहीं होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। संघर्षरत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसीलदार को दो ज्ञापन सोंपे हैं। ज्ञापन में स्पष्ट शब्दों में लिखा गया कि जब तक दोनों डॉक्टरों की स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती नहीं होगी तब तक डिलीवरी करवाना यहां संभव नहीं हो सकता और बच्चों के इलाज के लिए उन्हें पड़ोसी राज्य राजस्थान के संगरिया में जाना पड़ता है वहां पर डॉक्टर अपने निजी संस्थान में चेकअप करते हैं और हजारों रुपए गरीब किसान मजदूर के खर्च होते हैं। ज्ञापन में लिखा गया कि स्वास्थ्य केंद्र को कारगर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे और जब तक सभी अव्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में सभा में आह्वान किया गया कि प्रशासन को कल तक का समय है। 7 दिसंबर बुधवार को सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व में रहे जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग आएंगे और अगर बुधवार को 12:00 बजे तक कोई ठोस आश्वासन या स्थाई समाधान नहीं हुआ तो निश्चित रूप से उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी। आज धरना स्थल पर भारुखेडा़ गांव की नवनिर्वाचित सरपंच पिंकी देवी, ब्लॉक समिति सदस्य नरेश भारुखेडा़, वार्ड पंच रवि भारुखेडा़, ब्लॉक समिति सदस्य भोजराज स्वामि, ब्लॉक समिति सदस्य अशोक छिम्पा, आशा खेड़ा नवनिर्वाचित सरपंच भादर राम सिंगाठिया, पूर्व सरपंच चोटाला आत्मा राम छिम्पा, वार्ड पंच विनोद स्वामि, वार्ड पंच सत्यनारायण शर्मा, चौटाला के नंबरदार हनुमान छिंपा, वार्ड पंच अमर सिंह सहू, दयाराम उलाणिया, विनोद किलानिया, संदीप पुनिया, अमित भारुखेडा़, काॅमरेड साहब राम चौटाला, जय प्रकाश गोदारा (जेपी), रतिराम नाई, प्रेम गुरिया, मुखराम लोहमरोड़, रामकुमार लोहमरोड़, सुभाष बारूपाल भीम आर्मी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं किसान मजदूर नौजवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment