मेडिकल फर्जीवाड़े के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कैमिस्ट एसोसिएशन ने दिया अपना समर्थन,जारी किया निंदा प्रस्ताव
कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों शिव पैथ लैब के खिलाफ जारी किया निंदा प्रस्ताव
Dabwalinews.com
डबवाली।नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक गर्ग द्वारा मेडिकल फर्जीवाड़े के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को उस समय भारी नैतिक समर्थन मिला जब डबवाली कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने शिव पैथ लैब के संचालक एवं डा. गुरप्रीत कौर सेठी द्वारा कोरोना काल में दीपक गर्ग के परिवार के सदस्य की फर्जी एवं गलत रिपोर्ट जारी करने से हुए परिवारिक सदस्यों की जान को खतरा और अभिभावकों की हुई मृत्यु पर गहरी सहानुभूति प्रकट करते हुए शिव पैथ लैब की कार्यप्रणाली की निंदा की एवं दीपक गर्ग के परिवार के साथ हुए मेडिकल फर्जीवाड़े की आलोचना करते हुए भविष्य में मानवता के हित में दीपक गर्ग द्वारा मेडिकल फर्जीवाड़े को उजागर करने हेतु चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डबवाली लेबोरेटरी एसोसिएशन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लेब संचालकों ने श्री विश्वकर्मा गुरूद्वारा में एक बैठक करके शिव पैथ लेब द्वारा जारी गर्ग परिवार के सदस्य की कोरोना रिपोर्ट एवं चिकित्सकों के द्वारा जारी जांच रिपोर्ट पर विचार विर्मश करके शिव लैब की रिपोर्ट को सभी सदस्यों ने एक मत से फर्जी करार दिया था। क्योंकि इस रिपोर्ट पर एसआरएफ आईडी अंकित नहीं थी और न ही इस पर अंकित बार कोड पर कोई डाटा उपलब्ध था। इसलिए सभी सदस्यों ने शिव पैथ लेब के संचालक शिव भगवान एवं डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी की निंदा करते हुए इनके खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया था एवं गर्ग परिवार के अभिभावक दिवंगत रोशन लाल गर्ग एवं सावित्रि देवी गर्ग को दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। गौरतलब है इस मामले में आरोपी शिव भगवान द्वारा पुलिस की गिरफ्तर से बचने के लिए एडिशनल डिस्ट्रीक सेशन जज श्री मुक्तसर साहिब की अदालत में लगाई गई अग्रिम जमानत की याचिका नामंजूर की जा चुकी है। अब आरोपी शिव भगवान द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु लगाई गई याचिका पर 19 दिसंबर 2022 को सुनवाई की तिथि निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment