सुकेराखेड़ा में नवनिर्वाचित सरपंच महंगा राम को फूल मालाएं पहनाकर किया गया सम्मानित
Dabwalinews.com
डबवाली।शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्था आर्य समाज महाशा धर्मशाला समिति (रजिस्टर्ड) मंडी डबवाली के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रधान सुखदाल चंजोत्रा की अगुवाई में गांव सुकेराखेड़ा में स्थित आर्य समाज मंदिर एवं महाशा धर्मशाला के प्रांगण में पहुंचकर महाशा बिरादरी के नवनिर्वाचित सरपंच महंगा राम को फूल मालाएं पहनाकर तथा पुष्पगुच्छा एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।यह जानकारी देते हुए प्रधान सुखदयाल चंजोत्रा ने बताया कि पंचायत चुनावों में महाशा बिरादरी का जनाधार बढ़ा है और महाशा बिरादरी के प्र्रतिनिधि चुने जाने पर समाज और राजनीति में भी महाशा बिरादरी का कद ओर ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी बिरादरी पर परमपिता परमात्मा एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की विशेष व असीम अनुकंपा है। जिसकी बदौलत हम समाज में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके नवनिर्वाचित सरपंच महंगा राम ने कहा कि बिरादरी ही नहीं बल्कि समस्त गांववासियों ने उस पर जो विश्वास जताया है उसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि वह गांव के विकास कार्यों और गांववासियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात एक कर देंगे। इस मौके आर्य समाज मंदिर एवं महाशा धर्मशाला कमेटी गांव सुकेराखेड़ा के प्रधान बलवीर चंद मोटन ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके समिति के संरक्षक हंसराज लखोत्रा, कोषाध्यक्ष गुरविंदर तरगोत्रा, सुरेंद्र कुमार तरगोत्रा तथा आर्य समाज मंदिर एवं महाशा धर्मशाला कमेटी सदस्यों में सोहन लाल लखोत्रा, गुरदीप चंद लखोत्रा, इंद्र सिंह तरगोत्रा, बलवीर मांडी, बलवीर चंद मोटन, रूप चंद चंजोत्रा, दर्शन लाल लखोत्रा, अमरदीप लखोत्रा, मनोहर लाल लखोत्रा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को जलपान करवाया गया।
No comments:
Post a Comment