विद्युत निगम नॉन एनर्जी चार्जेज के नाम पर आमजन का कर रहा है शोषण - रविंद्र बिंदु

डबवाली-विद्युत निगम द्वारा बिजली बिलों में सभी उपभोक्ताओं को नॉन एनर्जी चार्जेज के नाम पर सैंकडों-हजारों रुपए थोपे जाने का पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु ने कड़ा विरोध किया है।इस संबंध में रविंद्र बिंदु ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा इस बार सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बिजली यूनिट से अलग अनाप-शनाप राशि जोड़ कर भेज दी है। निगम इस राशि को नॉन एनर्जी चार्जेज का नाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि जब इस बारे में निगम से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी उपभोक्ताओं से दो बिजली बिलों का एडवांस एवरेज बिल वसूलने के लिए यह योजना बनाई है। इसके तहत आगामी महीनों में उपभोक्ताओं से हर बिल में किस्तों में यह राशि तब तक वसूल की जाएगी जब तक कि एवरेज बिल राशि पूरी नहीं हो जाती है। इस प्रकार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर यह व्यर्थ का बोझ बढ़ा दिया है। जबकि इससे पहले ही बिजली के रेट इतने बढ़े हुए हैं कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने मुश्किल हो रहे हैं। ऐसे में यह अतिरिक्त बोझ सहने की स्थिति में उपभोक्ता अब नही हैं। यह वसूली लोगों की जेब पर जबरदस्ती डाका डालने जैसी है।उन्होंने कहा कि इस वसूली योजना से ऐसा लग रहा है कि सरकार के खजाने खाली हो चुके हैं और सरकार पिछले दरवाजे से लोगों की जेबों से राशि निकलवा कर अपना खजाना भरना चाहती है। उन्होंने कहा कि दरअसल हरियाणा की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है इसलिए महंगाई के इस दौर में लोगों को कोई राहत देने की बजाय हमेशा लोगों को लूटने के नए-नए मंसूबे बना कर ऐसी योजनाएं ले आती है। रविंद्र बिंदु ने कहा कि बिजली बिलों में अवैध वसूली की यह योजना बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द यह योजना वापिस ले लेनी चाहिए ताकि महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत मिल सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई