health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
चौटाला के मुख्य बाजार से तिरंगे के साथ शुरू हुई चौटाला से चंडीगढ़ जनचेतना यात्रा
चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच, 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर लगाने ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को शुरू करने सहित सभी अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग को लेकर संघर्षरत ग्रामीणों का लगातार 1 दिसंबर से आंदोलन जारी है।
संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा ने कहा कि लगातार 21 दिन के आंदोलन के बावजूद किसानों मजदूरों की जायज मांगों को मानना तो दूर उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर संवाद करना भी उचित नहीं समझा, इतने बड़े घटनाक्रम के बाद भी उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर आज तक मामला संज्ञान में नहीं लिया है। सिरसा के अधिकारी सत्तासीन लोगों के दबाव में ग्रामीणों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण चौटाला से चंडीगढ़ जनचेतना यात्रा के रूप में कठोर संघर्ष का फैसला हमें लेना पड़ा है। संघर्षरत नेताओं की चेतावनी के अनुसार आज चौटाला गांव के मुख्य बाजार में जन चेतना यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलीओं में राशन पानी और रोजमर्रा का जरूरी लेकर सैकड़ों ग्रामीण बाजार में एकत्रित हुए। जन चेतना यात्रा को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी की नेत्री पूनम गोदारा तेजा खेड़ा और कुलदीप भाभूं अपने साथियों कैसी कंबोज, श्यामलाल मेहता, हरमन कौर, अभिषेक गोदारा, तनुज सुथार, सरवण कोर, धीरज मरुधरा, आयूष कुमार सहित पहूचें। पूनम गोदारा सहित उनके साथियों ने कहा कि इस संघर्ष में बिना किसी राजनीतिक सोच के हर संभव सहयोग करेंगे। संघर्षरत ग्रामीणों की गांव के मुख्य बाजार में जोरदार सभा हुई। सभा के बाद ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के साथ जनचेतना यात्रा के रूप में ग्रामीण चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। संघर्षरत नेताओं ने सभा में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी पार्टी बिना किसी राजनीतिक सोच के यात्रा का समर्थन करेगी या विधानसभा सत्र में इलाके का जो विधायक ग्रामीणों की मांगों को लेकर आवाज उठाएगा उसका स्वागत करेंगे। संघर्षरत नेताओं ने कहा की जन चेतना यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डबवाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौटाला में 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ लगाने, ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को 23 वर्षों के बाद पुनः शुरू करने, तीन नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए सहित स्वास्थ्य केंद्रों में सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, पशु चिकित्सालय में सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, इलाके में चिट्टा ड्रग्स गोलियों सहित अवैध नशे के व्यापार पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए, स्वच्छ पेयजल एवं नहरों में पानी पूरा किया जाए, चौटाला चौकी को थाना बनाया जाए, पटवार भवनों एवं तहसील मुख्यालयों में रजिस्ट्री एवं इंतकाल की एवज में कमीशन खोरी की बड़ी लूट को बंद किया जाए, क्रॉप कटिंग आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को धरातल पर लागू किया जाए, भारतमाला एनएच 754k एवं 54k का बकाया नौ गांव का एक समान संरचना अवार्ड तुरंत जारी किया जाए, चौटाला, तेजाखेडा़ सहित गांव के बस अड्डो को सुचारू रूप से शुरू किया जाए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान सहित स्ट्रीट लाइट लगाई जाए इसके साथ साथ लावारिस पड़ी डबवाली के प्रत्येक किसान मजदूर नौजवान की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। आमजन के मुद्दों को लेकर सड़कों पर जनता की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन के मुद्दों को लेकर अगर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया तो चंडीगढ़ में अनिश्चित काल के लिए पडा़व डालेंगे। जनचेतना यात्रा के चंडीगढ़ में प्रवेश के बाद प्रत्येक गांव से सैकड़ों किसान बसों में सवार होकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे। सत्तासीन लोग किसी भी मुगालते से में ना रहे उनके द्वारा आमजन की जेब पर डाले गए डाके को जग जाहिर करेंगे। जायज मांगे माने जाने तक यह लड़ाई निश्चित रूप से जारी रखेंगे जन चेतना यात्रा में संघर्षरत ग्रामीण आज अबुबशहर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। आज जन चेतना यात्रा में राय साहब गोदारा, कॉमरेड मुकेश सिंवर, नत्थू राम भारुखेडा, नरेश भारुखेडा़, प्रेमसुख गोदारा, पूनम गोदारा, अभिषेक गोदारा, दयाराम उलाणिया, सुभाष कड़वासरा, तनुज सुथार, रतनलाल स्वामी, प्रदीप कुमार रोलण, अजीत सिहाग, अवनी सिहाग, सुशील खिचड़, कृष्ण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, भादर स्वामी, मोहनलाल भाभूं, राजीव घोडेंला सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान उपस्थित हैं।
संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा ने कहा कि लगातार 21 दिन के आंदोलन के बावजूद किसानों मजदूरों की जायज मांगों को मानना तो दूर उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर संवाद करना भी उचित नहीं समझा, इतने बड़े घटनाक्रम के बाद भी उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर आज तक मामला संज्ञान में नहीं लिया है। सिरसा के अधिकारी सत्तासीन लोगों के दबाव में ग्रामीणों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण चौटाला से चंडीगढ़ जनचेतना यात्रा के रूप में कठोर संघर्ष का फैसला हमें लेना पड़ा है। संघर्षरत नेताओं की चेतावनी के अनुसार आज चौटाला गांव के मुख्य बाजार में जन चेतना यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलीओं में राशन पानी और रोजमर्रा का जरूरी लेकर सैकड़ों ग्रामीण बाजार में एकत्रित हुए। जन चेतना यात्रा को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी की नेत्री पूनम गोदारा तेजा खेड़ा और कुलदीप भाभूं अपने साथियों कैसी कंबोज, श्यामलाल मेहता, हरमन कौर, अभिषेक गोदारा, तनुज सुथार, सरवण कोर, धीरज मरुधरा, आयूष कुमार सहित पहूचें। पूनम गोदारा सहित उनके साथियों ने कहा कि इस संघर्ष में बिना किसी राजनीतिक सोच के हर संभव सहयोग करेंगे। संघर्षरत ग्रामीणों की गांव के मुख्य बाजार में जोरदार सभा हुई। सभा के बाद ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के साथ जनचेतना यात्रा के रूप में ग्रामीण चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। संघर्षरत नेताओं ने सभा में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी पार्टी बिना किसी राजनीतिक सोच के यात्रा का समर्थन करेगी या विधानसभा सत्र में इलाके का जो विधायक ग्रामीणों की मांगों को लेकर आवाज उठाएगा उसका स्वागत करेंगे। संघर्षरत नेताओं ने कहा की जन चेतना यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डबवाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौटाला में 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ लगाने, ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को 23 वर्षों के बाद पुनः शुरू करने, तीन नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए सहित स्वास्थ्य केंद्रों में सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, पशु चिकित्सालय में सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, इलाके में चिट्टा ड्रग्स गोलियों सहित अवैध नशे के व्यापार पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए, स्वच्छ पेयजल एवं नहरों में पानी पूरा किया जाए, चौटाला चौकी को थाना बनाया जाए, पटवार भवनों एवं तहसील मुख्यालयों में रजिस्ट्री एवं इंतकाल की एवज में कमीशन खोरी की बड़ी लूट को बंद किया जाए, क्रॉप कटिंग आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को धरातल पर लागू किया जाए, भारतमाला एनएच 754k एवं 54k का बकाया नौ गांव का एक समान संरचना अवार्ड तुरंत जारी किया जाए, चौटाला, तेजाखेडा़ सहित गांव के बस अड्डो को सुचारू रूप से शुरू किया जाए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान सहित स्ट्रीट लाइट लगाई जाए इसके साथ साथ लावारिस पड़ी डबवाली के प्रत्येक किसान मजदूर नौजवान की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। आमजन के मुद्दों को लेकर सड़कों पर जनता की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन के मुद्दों को लेकर अगर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया तो चंडीगढ़ में अनिश्चित काल के लिए पडा़व डालेंगे। जनचेतना यात्रा के चंडीगढ़ में प्रवेश के बाद प्रत्येक गांव से सैकड़ों किसान बसों में सवार होकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे। सत्तासीन लोग किसी भी मुगालते से में ना रहे उनके द्वारा आमजन की जेब पर डाले गए डाके को जग जाहिर करेंगे। जायज मांगे माने जाने तक यह लड़ाई निश्चित रूप से जारी रखेंगे जन चेतना यात्रा में संघर्षरत ग्रामीण आज अबुबशहर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। आज जन चेतना यात्रा में राय साहब गोदारा, कॉमरेड मुकेश सिंवर, नत्थू राम भारुखेडा, नरेश भारुखेडा़, प्रेमसुख गोदारा, पूनम गोदारा, अभिषेक गोदारा, दयाराम उलाणिया, सुभाष कड़वासरा, तनुज सुथार, रतनलाल स्वामी, प्रदीप कुमार रोलण, अजीत सिहाग, अवनी सिहाग, सुशील खिचड़, कृष्ण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, भादर स्वामी, मोहनलाल भाभूं, राजीव घोडेंला सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान उपस्थित हैं।
Related Posts
चौटाला के मुख्य बाजार से तिरंगे के साथ शुरू हुई चौटाला से चंडीगढ़ जनचेतना यात्रा
Reviewed by DabwaliNews
on
12:00:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment