अग्रवाल धर्मशाला में 147 पुरुष, महिलाओं ने किया रक्तदान
डबवाली- स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी रजि. द्वारा श्री अग्रवाल धर्मशाला में अग्रिकांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित 124वें विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन पैट्रो डीलर संदीप चौधरी ने सर्वप्रथम रक्तदान कर किया।संस्था के अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में आयोजित शिविर में स्वेच्छा से 147 पुरुष, महिलाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वैचिछक रक्तदाताओं से रक्त प्राप्त करने के लिए गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा के चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ-साथ लिबर्टी शू कंपनी द्वारा भेजी गई छतरियां भी सप्रेम भेंट की गई। थाना शहर प्रभारी सत्यवान के साथ आए पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया।
संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि डबवाली शहर का प्रत्येक व्यक्ति इस बात के लिए गौरव महसूस करता है कि यहां के हर पुरुष महिला रक्त अभियान में शामिल होकर मृत्युशैया पर पड़े मरीजों को नया जीवन देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1984 से यहां प्रारंभ किया गया रक्तदान अभियान आज जन जन तक पहुंच चुका है। यहां से कारगिल जैसे युद्ध एवं कोरोना जैसे भयंकर समय में भी यहां के लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान कर शहर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक परमजीत कोचर, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह सेठी, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप कामरा, पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजनीश कनेडी धारणियां, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के सचिव पवन गार्गी, डा. जीडी जिंदल, संस्था के सदस्यों में मा. नवीन नागपाल, नरेश गुप्ता, दविंद्र मित्तल, बलजीत शर्मा पथराला, जसमेल सिंह, रामगोपाल मित्तल, केवल कृष्ण चलाना, तरसेम गर्ग, कुशल गर्ग सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment