शिव पैथ लैब पर दर्ज कोविड-19 रिपोर्ट के मामले में राजद्रोह की धाराए लगाकर किया जाए नार्को टेस्ट : दीपक गर्ग

Dabwalinews.com
आरोपियों को पनाह देने वालों पर हो सख्त कानूनी कार्रवाई
डबवाली।नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक गर्ग ने एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब से लिखित रूप में मांग की है कि कोविड-19 की फर्जी एवं गलत रिपोर्ट जारी करने के आरोपी शिव लैब के संचालक शिव भगवान एवं डा. गुरप्रीत कौर सेठी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में राजद्रोह की धाराएं जोड़कर इन्हें जल्द गिरफ्तार कर इनका नारको टेस्ट करवाया जाए।ताकि इनके द्वारा मेरे परिवार एवं नैब सिंह सहित अन्य लोगों की कि गई फर्जी रिपोर्टों का पर्दाफाश हो सके। दीपक गर्ग ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा है कि शिव भगवान एवं डा. गुरप्रीत कौर सेठी ने पैसे के लालच में सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में जारी की गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर राजद्रोह का कार्य किया है। इन दोनों का मेडिकल लाइन से संबंध होने के कारण इन्हें अच्छी तरह से जानकारी थी कि इस फर्जीवाड़े से लोगों की जान माल की हानि हो सकती है फिर भी इन्होंने पैसे के लालच में फर्जी रिपोर्ट को भी सही बताकर मेरे परिवार को दे दी। जिसका खामियाजा हमारे परिवार को अपने अभिभावकों को खो कर चुकाना पड़ा। इनके फर्जी वाड़े का उदहारण मेरे अलावा नैब सिंह को भी अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। जिसके बारे में उल्लेख करते हुए सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब ने शिव पैथ लैब का लाइसेंस कैङ्क्षसल करने हेतु डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखा है।
गर्ग ने बताया आगे कहा कि शिव भगवान ने कानून के साथ साथ नैतिकता और मेडिकल लाइन की मर्यादा का भी उलघन्न किया है। क्योंकि ज्यादातर चिकित्सका में मरीज की लैब रिपोर्ट को देखकर ही उसका उपचार किया जाता है। इनके द्वारा जारी एक फर्जी व गलत रिपोर्ट से मरीज की जानमाल की हानि भी हो सकती है। उन्होंने एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब से मांग की कि गिरफ्तारी से बच रहे शिवभगवान को पनाह देने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि वह लोग कानून का साथ देने की बजाए एक आरोपी को सरंक्षण दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डबवाली है कि मेडिकल लाइन से संबधित शहर की मुख्य संस्थाए डबवाली लैबोरेटरी एसोसिएशन एवं केमिस्ट एसोसिएशन डबवाली ने भी शिव पैथ लैब के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इसकी कार्यप्रणाली की आलोचाना की है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई