साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें : महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा
Dabwali News
महिला थाना डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने गांव देसू जोधा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर क्राइम महिला विरुद्ध अपराध तथा नशे के बारे में जागरूक किया ।उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर क्राइम बड़ी तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें सावधान व सतर्क रहना चाहिए । उन्होंने कहा की सावधानी व सतर्कता ही हमें साइबरक्राइम से बचा सकती है, इसलिए हमें अपने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने आमजन से आह्वान किया कि अपने फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक या मोबाइल नंबरो पर कॉल करते समय सावधानी बरतें । उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ समाज के सभी लोग एकजुट होकर अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि नशा मुक्त एंव अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आहवान किया की बेझिझक होकर नशा के सौदागरों की पुलिस को सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित विद्यार्थियों व आमजन से कहा कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी भी महिला या छात्रा को अपने आसपास इसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत महिला हेल्पलाइन 1091 पर कॉल करें। थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने इस अवसर पर मौजूद स्कूली छात्र - छात्राओं, स्टाफ सदस्यों तथा उपस्थित आमजन को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यातायात नियमों की पालना करने की हिदायत दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे स्वयं भी यातायात नियमों की पालना करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मौजूद गांव के गणमान्य व्यक्तियों तथा स्कूल स्टाफ सदस्यों ने महिला थाना प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान मे संपूर्ण सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment