सौर ऊर्जा सबमर्सिबल व मोनोब्लॉक के लिए 20 दिसंबर से कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

5614 किसानों को दिए जाएंगे सौर ऊर्जा कनेक्शन
Dabwalinews.com
अत्तिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत खेतो में सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए किसान 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगे।योजना का लाभ 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 10एचपी मोनोब्लॉक, 7.5 एचपी मोनोब्लॉक व समर्सिबल, 3एचपी मोनोब्लॉक व समर्सिबल कनेक्शन निर्धारित फर्मों द्वारा 75 प्रतिशत राशि का अनुदान मिलेगा। किसान को जितने पावर का सोलर कनेक्शन चाहिए है, उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि जमा करवानी होगी। सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली का बिल भरने की चिंता नहीं होगी, इससे छोटे किसानो को काफी फायदा होगा।उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता किसानों का लाभार्थी अंश ऑनलाइन ( एनईएफटी / आरटीजीएस) के माध्यम से जमा किया जाएगा तथा इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जा कर पेमेंट वैलिडेट करने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों के पास जमींन की जमाबंदी / फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई