चंडीगढ़ विधान सभा घेराव के लिए 21दिसबर को चौटाला से शुरू होगी जन चेतना यात्रा,18 दिसबर से 21 तक इलाके में करेंगे जनसंपर्क
चौटाला के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 17 वें दिन आंदोलन जारी रहा
Dabwalinews.com
चौटाला के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत 1 दिसंबर से आज लगातार 17 वें दिन 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ और लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर सहित ऑपरेशन थिएटर और मोर्चरी को शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहा है।ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे काॅमरेड राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा, सुभाष बारुपाल सहित साथियों ने कहा कि जब सत्तासीन लोगों ने यहां के किसानों मजदूरों नौजवानों के हितों पर कुठाराघात करने का मन बना रखा है तो अब केवल चौटाला गांव के ग्रामीण नहीं बल्कि इलाके के सभी जागरूक किसानों मजदूरों नौजवानों से जनसंपर्क कर संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करेंगे। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि कल आशाखेड़ा, भारुखेडा़ सक्ताखेडा़ सहित आसपास के गांव में आम जनता से जनसंपर्क करेंगे और बड़ी संख्या में लोगों को साथ चलने के लिए लामबंद करेंगे। इलाके के प्रत्येक किसान मजदूर नौजवान की इस संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित होगी। चौटाला गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने के साथ-साथ पूरे हल्के में आम जनता के मुद्दों को लेकर 19दिसबर की बजाए अब 21 दिसबर को चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के लिए चौटाला से जन चेतना पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। जन चेतना पदयात्रा में 21 नवंबर को चौटाला से हाथों में तिरंगे झंडे थामकर बड़ी संख्या में लोग रवाना होंगे। रास्ते में प्रत्येक गांव तहसील जिले से इस यात्रा में लोग शामिल होंगे। किसानों मजदूरों के अनेक जन संगठनों के साथी इस यात्रा में शामिल रहेगें। किसान आंदोलन की तरह ट्रैक्टर ट्रॉलीयों में रोजमर्रा का जरूरी सामान रहेगा। जन चेतना यात्रा सत्तासीन हुकुम रानो के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के किसानों मजदूरों का प्राथमिकता से उत्थान, प्रत्येक गांव में नहरो में पूरा पानी, स्वच्छ पेयजल, भ्रष्टाचार मुक्त इलाका, अवैध नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, गांव-गांव में लाइब्रेरी, क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा क्लेम, पशु चिकित्सालओं में वीएलडीए डाॅक्टर, वेटरनरी सर्जन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ लगाने एवं सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करवाना रहेगा। अगर इस जनचेतना यात्रा के बाद भी सरकार ने इलाके के लोगों की जायज मांगों को नहीं माना तो निश्चित रूप से चंडीगढ़ में अनिश्चितकाल के लिए पड़ाव डालेंगे। आज धरना स्थल पर कृष्ण कुमार शर्मा, संदीप पूनिया, दयाराम उलाणिया, विनोद स्वामी, कुलदीप स्वामी, राजन स्वामी, कॉमरेड मुकेश सिवर, छोटू राम बिश्नोई, पृथ्वी सिवर, जगदीश मंडा, बलराम मेम्बर, दुलाराम वर्मा, सुभाष बारूपाल भीम आर्मी, नानुराम सुड्डा, ओम बारुपाल, जीतराम सुथार सहित सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment