21 दिसंबर को चौटाला के मुख्य बाजार से चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के लिए करेंगे पैदल कुच

चौटाला के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 1 दिसंबर से आज लगातार 20 वें दिन 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, बाल रोग विशेषज्ञ प्रसूति रोग विशेषज्ञ लगाने, ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को 23 वर्षों बाद पुनः शुरू करने सहित सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा सहित साथियों ने कहा कि सरकार नाकारा साबित हो चुकी है। इस आंदोलन में आम जनता की मांगे मानने की बजाय सत्तासीन लोग समय-समय पर बड़े राजनीतिक षड्यंत्र रचने का घोर निंदनीय कार्य कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और सरकार आंदोलन को कुचलने का पुरजोर प्रयास कर रही है। संघर्षरत नेताओं ने 21 दिसंबर को चौटाला से चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के लिए जन चेतना पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है। कल 21 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे चौटाला के मुख्य बाजार से जन चेतना यात्रा की शुरुआत करेंगे इस यात्रा में अनेक जन संगठनों के लोग सहयोग करेंगे। इस यात्रा को जोरदार समर्थन देते हुए आम आदमी पार्टी डबवाली ने कहा कि वह इस घेराव में चंडीगढ़ तक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। तहसील व जिला स्तर पर जगह-जगह जोरदार स्वागत भी करेंगे। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस यात्रा में चौटाला स्वास्थ्य केंद्र का ही नहीं बल्कि समूचे हल्के की जोरदार आवाज उठाएंगे। इस यात्रा में क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा कलेम, भ्रष्टाचार मुक्त इलाका, चौटाला चौकी को थाना बनाने, स्वच्छ पेयजल एवं नहरो में पूरा पानी, बकाया कृषि के नलकूप कनेक्शन जारी करने सहित शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी आम जनता के प्रत्येक मुद्दे को यात्रा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। आज इस यात्रा के लिए चौटाला गांव के मुख्य बाजार व आसपास के दुकानदार व्यापारी बंधुओं से आर्थिक सहयोग इकट्ठा किया गया। सभी साथियों ने जोरदार समर्थन करते हुए अपनी स्वेच्छा से यात्रा के लिए सहयोग दिया है। कल गांव के मुख्य बाजार से सैकड़ों लोग इस यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे रास्ते में अनेक जन संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल होंगे और विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। आज धरना स्थल पर प्रेमसुख गोदारा, राय साहब गोदारा, सुभाष बारूपाल, दयाराम उलाणिया, चंदू राम सिहाग, काॅमरेड मुकेश सिवर, कृष्ण कुमार शर्मा सहित सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई