डबवाली पुहचने पर हरियाणा रोलर स्केटिंग हॉकी टीम की 3 खिलाडियों का हुआ जोरदार स्वागत*
डबवाली।
बुधवार की सायं 5:15 बजे सिरसा रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर पहुंचे 60वीं नेशनल स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप के विजेता खिलाडिय़ों का बड़ी गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम सभी तीनों खिलाडिय़ों को तिलक लगाया और उनका मुंह मीठा करवाया गया और उपस्थितजनों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके तीनों लड़कियों के अभिभावक, पड़ोसी व उनके साथ अभ्यास करने वाले बच्चे उनके माता-पिता भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे।
नेशनल रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप-2022 में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों के साथ भाग लेते हुए अंडर-14 सब जूनियर की गल्र्ज टीम में प्रभगुण, हरमनप्रीत व गार्गी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद पहले बैंगलोर से टे्रन में दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से सडक़ मार्ग से होते हुए शाम को डबवाली पहुंचे। इससे पहले बैंगलोर जाने के लिए इन बच्चियों ने हवाई जहाज के सफर का भी आनंद उठाया। इस मौके पर उपस्थित स्केंटिंग हॉकी के कोच छिंदरपाल सिंह ने कहा कि तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान पाया और ब्रांज मेडल जीता। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा सहित महाराष्ट्र्र्र, आन्ध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, केरला, कर्नाटक राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया और ब्रांज मेडल जीता। इस मौके वाणी धमीजा, जितेंद्र धमीजा, मुस्कान जोशी, सुखमिंद्र जोशी, लक्ष्या जैन, राजेश जैन काला, गरिमा, दिवांशी, साक्षी, नवराज सिंह, पाहुलप्रीत, डॉ. सुखपाल सिंह, उदय बांसल, रवि बांसल, पणव गोयल, कंचन गोयल, कीरत जिंदल, जनीशा, जतिन, तन्मय गर्ग, कुंवरजोत, रूद्र प्रताप, स. दर्शन सिंह, कुलदीप सोनी, बलविंद्र सिंह, एडवोकेट स्वर्ण सिंह, मनी राम सोनी, मनोज सोनी, दीपक सोनी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थी।
नेशनल रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप-2022 में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों के साथ भाग लेते हुए अंडर-14 सब जूनियर की गल्र्ज टीम में प्रभगुण, हरमनप्रीत व गार्गी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद पहले बैंगलोर से टे्रन में दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से सडक़ मार्ग से होते हुए शाम को डबवाली पहुंचे। इससे पहले बैंगलोर जाने के लिए इन बच्चियों ने हवाई जहाज के सफर का भी आनंद उठाया। इस मौके पर उपस्थित स्केंटिंग हॉकी के कोच छिंदरपाल सिंह ने कहा कि तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान पाया और ब्रांज मेडल जीता। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा सहित महाराष्ट्र्र्र, आन्ध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, केरला, कर्नाटक राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया और ब्रांज मेडल जीता। इस मौके वाणी धमीजा, जितेंद्र धमीजा, मुस्कान जोशी, सुखमिंद्र जोशी, लक्ष्या जैन, राजेश जैन काला, गरिमा, दिवांशी, साक्षी, नवराज सिंह, पाहुलप्रीत, डॉ. सुखपाल सिंह, उदय बांसल, रवि बांसल, पणव गोयल, कंचन गोयल, कीरत जिंदल, जनीशा, जतिन, तन्मय गर्ग, कुंवरजोत, रूद्र प्रताप, स. दर्शन सिंह, कुलदीप सोनी, बलविंद्र सिंह, एडवोकेट स्वर्ण सिंह, मनी राम सोनी, मनोज सोनी, दीपक सोनी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थी।
-----
No comments:
Post a Comment