60वीं नेशनल रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में डबवाली की खिलाडिय़ों ने जीता ब्रांज मेडल

Dabwalinews.com
डबवाली।बैंगलोर में आयोजित 60वीं नेशनल स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में डबवाली की तीन होनहार लड़कियों ने भाग लेते हुए तीसरी पोजिशन हासिल की है।नेशनल रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-14 सब जूनियर की गल्र्ज टीम में प्रभगुण, हरमनप्रीत व गार्गी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन से जहां अभिभावक गौरवांवित महसूस कर रहे हैं, वहीं डबवाली का भी नाम देश में रोशन हुआ है। उक्त तीनों खिलाड़ी डबवाली शहर के अलग-अलग मुख्य व प्रतिष्ठित स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्केंटिंग हॉकी के कोच छिंदरपाल सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन बैंगलोर के स्टेडियम में दिनांक 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया गया है, लेकिन अंडर-14 सब जूनियर गल्र्ज टीम के फाईनल मुकाबले 16 दिसंबर को संपन्न हुए। जिसमें उनके नेतृत्व में तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान पाया और ब्रांज मेडल कब्जाया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र्र्र, आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, केरला व कर्नाटक राज्यों से प्रतिभागी खिलाड़ी पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम में भाग लिया। उन्होंने हरमनप्रीत के पिता कुलदीप सोनी का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके साथ जाकर उनका कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। कोच छिंदरपाल सिंह ने बताया कि वे किड्स किंगडम स्कूल में सायं 4 से 6 बजे तक प्रतिदिन इन बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में भी ये बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इनसे प्रेरणा लेकर अन्य बच्चे भी खेलों में भाग लेंगे। इस मौके कुलदीप सोनी ने अपनी पुत्री की इस कामयाबी पर कहा कि हरमनप्रीत शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखती है। सभी छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई