चौटाला के नागरिक अस्पताल में आज आंदोलन जारी रहा,कल 7 दिसंबर बुधवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित जूटेगें हजारों ग्रामीण
धरना स्थल पर बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
Dabwalinews.com
चौटाला के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ लगाने सहित सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर छठे दिन आंदोलन जारी रहा है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा ने कहा कि गत दिवस प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि कल 7 दिसंबर बुधवार को इलाके के सभी विचारधाराओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित हजारों ग्रामीण धरना स्थल पर जुटेगें और आंदोलन उग्र होगा क्योंकि ग्रामीणों की दो चिकित्सक लगाने की जायज मांग पर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। इसलिए संघर्ष तेज करने के अलावा कोई विकल्प नही दिखाई दे रहा। आज चौटाला गांव के मुख्य बाजार में दुकानदार व्यापारी बंधुओं सहित सभी किसानों मजदूरों से संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर आह्वान किया गया है। कल हजारों हजार ग्रामीण संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और अगर दोपहर तक जायज मांगों को नहीं माना गया तो निश्चित रूप से आगामी उग्र आंदोलन की रणनीति बनेगी और दोपहर बाद कोई ठोस कदम उठाने के लिए आंदोलनकारी मजबूर होंगे। फगोडि़या ने कहा कि आज धरना स्थल पर भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहेब को याद करते हुए उनके विचार और आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण मनाया गया। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके द्वारा अपनाए गए विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया और बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की अपील भी की गई। इस दौरान राकेश फगोडि़या सुभाष बारूपाल, हनुमान नंबरदार, प्रेमसुख गोदारा, रणवीर पचार, चंदू राम सिहाग, रामकुमार लोहमरोड़, इंद्राज नेण, पृथ्वी सिंह सिंवर, विनोद किलानिया, विनोद सुड्डा सहित किसान नौजवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment