चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में आज 13 वें दिन आंदोलन रहा जारी,पांच सदस्य उच्चस्त्रिय कमेटी पहुंची स्वास्थ्य केंद्र, पीड़ित परिवारों के बयान किए दर्ज

Dabwalinews.com
चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशुओं की मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच, रिक्त पदों को भरने एवं सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज 13 वें दिन आंदोलन जारी रहा है। धरना स्थल पर चौटाला गांव व आसपास गावों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे हैं। नवजात शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच कर रही उच्चस्त्रिय 5 सदस्य कमेटी आज सुबह स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची थी। कमेटी में डॉक्टर भादू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से पूरे घटनाक्रम से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध कर शिशुओं के पीड़ित परिवारों के भी बयान दर्ज किए हैं। संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या ने कहा कि शासन प्रशासन को चाहिए कि वह पीड़ित परिवारों को न्याय के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मदद करें तो डॉक्टर भादू ने कहा कि निश्चित रूप से जो निजी स्वास्थ्य केंद्रों में खर्चा आया उससे संबंधित कागजात उपलब्ध करवा दें ताकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा सके। डॉक्टर भादू ने बताया कि चौटाला नागरिक अस्पताल में खुन से संबंधित सभी जाचें शुरू कर दी गई है। इसके साथ-साथ मोर्चरी एवं ऑपरेशन थिएटर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी कार्य जोरों पर चल रहा है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार एमबीबीएस एवं तो विशेषज्ञों के लिए भी डिमांड भेजी जा चुकी है। उनकी भी जल्द नियुक्ति संभव है। फगोडि़या ने कहा कि कल संघर्ष समिति के साथी आस-पास के गांव में जनसंपर्क करेंगे और आम जनता को बड़ी संख्या में इस संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निमंत्रण देंगे ताकि गावं गुवाड़ में अंतिम छोर पर बैठे एक एक किसान मजदूर को स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को हजारों हजार इलाके के लोग लामबंद होकर चौटाला पहुंचेंगे और दुकानदार व्यापारी बंधु पूर्ण रूप से बाजार बंद कर समर्थन देंगे। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 30 से अधिक गांव के नवनिर्वाचित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों को निमंत्रण देकर संघर्ष में भागीदारी निभाने के लिए आह्वान करेंगे। निश्चित रूप से अगर 15 दिसंबर को शासन प्रशासन ने सभी जायज मांगों पर मुहर नहीं लगाई तो अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे पूर्ण रूप से यातायात भी ठप रहेगा। आज धरना स्थल पर अश्वनी सहारण, रामकुमार लोहमरोड़, चंदू राम सिहाग, पृथ्वी सिंवर, पूर्ण राम शर्मा, कॉमरेड मुकेश सिवर, सुभाष बारूपाल भीम आर्मी, राय साहब गोदारा, प्रेमसुख गोदारा, भादर स्वामी, कृष्ण कुमार शर्मा, जगदीश मंडा, शिव प्रकाश गायणा, धोलू फगोडि़या, कालू सिंवर, छोटू राम बिश्नोई, मदनलाल नैण, इंद्राज नैण सहित सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई