आर्य समाज यज्ञशाला में साप्ताहिक हवन यज्ञ उपरांत बैठक आयोजित,तीन दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव कार्यक्रम स्थागित : एसके आर्य

Dabwalinews.com
शहर की अग्रणी संस्था आर्य समाज के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक यज्ञशाला में रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ उपरांत प्रधान एसके आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आर्य समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव कार्यक्रम जो इसी सप्ताह 9 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होना था, उसे एक बारगी स्थगित किया जाता है। एसके आर्य ने बताया कि महिला भजनोदेशक कुमारी अंजलि आर्या करनाल से इस कार्यक्रम के लिए पहुंचने वाली थीं, लेकिन किन्हीं व्यक्तिगत कारणों के चलते अब वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकतीं। उन्होंने बताया कि बहन अंजलि आर्या ने क्षमा मांगते हुए अपनी असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि आर्य जगत के वैदिक प्रवक्ता व भजनोपदेशकों दिनेश पथिक श्री अमृतसर (पंजाब), मोहित शास्त्री बिजनौर (यूपी) तथा कल्याण वेदी रूडक़ी (उत्तराखंड) से बात हुई है परंतु कोई भी विद्वान निर्धारित 9 से 11 दिसंबर की तारीख में फ्री नहीं है, सभी किसी न किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। इसलिए निर्धारित उक्त तारीखों में कार्यक्रम संभव नहीं है, इसलिए इसे स्थागित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कार्यक्रम तय करके सभी को सूचित किया जाएगा। इस मौके उपाध्यक्ष विजय कामरा, महामंत्री डॉ. रामफल आर्य, कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा, वरिष्ठ सदस्य कुलदीप सिंह पटवारी, अमित राज मेहता, अनमोल व आर्य समाज महाशा धर्मशाला समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार तरगोत्रा सहित कई अन्य मौजूद थे। शांति पाठ के बाद बैठक का समापन हुआ और उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई