विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 90 ग्राम गांजा सहित महिला गिरफ्तार
Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर थाना की एक पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला को 90 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल ने बताया कि आज अल सुबह शहर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कमिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान एक पुलिस टीम कीर्ति नगर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में गौशाला मौहला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को देखकर एक महिला ने पीछे मुड़कर खिसकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौका पर बुलाकर उक्त महिला की तलाशी ली तो उसके कब्जे से हजारों रुपए का 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ। शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने बताया कि महिला की पहचान सुमन पत्नी कृष्ण निवासी गौशाला मोहल्ला के रूप में की गई है। इस संबंध में उक्त महिला व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment