गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में मनाया शहीदी दिवस

Dabwali News मलोट रोड पर स्थित गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को शहीदी दिवस मनाया गया।स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वक्ताओं ने उनके बारे में विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने गुरु साहिब, माता गुजरी व साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला व कुछ छात्रों ने उनकी कविताएं गाई। इसमें शिक्षकों ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार के | बारे में विस्तार से बताया कि गुरुदिया गया था।तेग बहादुर जी गुरु के पिता थे। उन्होंने हिंदु धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दिया। इसलिए उन्हें 'हिंद दी चादर' कहा गया। गुरु गोबिंद सिंह जब गुरु का पद ग्रहण कर रहे थे तब उनकी आयु लगभग नौ वर्ष थी। उन्होंने पूरा परिवार कौम के ऊपर से वार दिया। गया है कि- छोटे साहिबजादों को नीवों में चुनवा

गुरु गोबिंद सिंह जी और बड़े साहिबजादा चमकौर के किले में शहीद हो गए। माता गुजरी जी ने ठंडा बुर्ज में अंतिम सांस ली, लेकिन फिर भी वे डगमगाई नहीं। वह उन दी गई। गुरुओं में से पहले थे जिन्होंने अपने समुदाय की खातिर अपने पिता अपनी मां, अपने चार बेटों की बलिदान किया और सिख धर्म को एक नया रूप दिया। इसलिए कहा

धन जिगरा बाजा वाले का,
पुत्र चार कॉम से बार गया ॥

स्कूल में उपरोक्त गतिविधियों के बाद छात्रों ने गुरुओं के लिए छंद, गीत, कविता और भाषण का पाठ किया। कुछ छात्रों ने पेंटिंग भी की। बच्चों को सिख धर्म से जोड़ने के लिए पाठ करवाया गया और इतिहास बारे जानकारी ,इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जसकरण सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा तथा स्कूल के बच्चों को अपने देश के प्रति हर समय समर्पित रहने के लिए उत्साहित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई