जिनको नोटिस मिल चुका, वे समय पर भरे स्टाम्प ड्यूटी राशि : एसडीएम शंभु राठी
Dabwalinews.com-डबवाली, 15 दिसंबर।एसडीएम शंभु राठी ने कहा कि जमीन के रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी फीस के संबंध में जिनको भी 47ए के तहत नोटिस मिला है, वे समय पर स्टाम्प ड्यूटी की राशि जमा करवा दे।समय पर राशि जमा न करने पर 200 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।एसडीएम वीरवार को स्टाम्प संबंधी केसों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने जमीन रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी फीस के संबंध में मौके का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि जमीन के रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी का समय समय पर मुख्यालय की टीम द्वारा ऑडिट किया जाता है। ऑडिट में नियमानुसार स्टाम्प ड्यूटी न भरे जाने वालों को 47ए के तहत नोटिस भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि जिनको भी नोटिस मिले है, वे अपनी स्टाम्प ड्यूटी समय पर जमा करवा दे। बकायेदारों से वसूली के लिये सख्त कदम भी उठाए जा सकते है, जिनमें वसूली के लिये दूसरे विकल्प शामिल है।
No comments:
Post a Comment