जबरदस्ती ट्रांसफर करने के विरोध में डॉ. के.वी. सिंह को सौंपा ज्ञापन, गृह जिले में ही समायोजित करने की मांग

Dabwalinews.com 
डबवाली।शहर के सिरसा रोड पर एकत्रित हुए दर्जनों गेस्ट टीचरों ने सिरसा जिला के गेस्ट टीचरों को सैंकड़ों की संख्या में ट्रांसफर द्वारा दूर दराज जिलों मेवात, पलवल, फरीदाबाद, यमुनानगर इत्यादि जिलों में जबरदस्ती ट्रांसफर करने के विरोध में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. के.वी. सिंह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर के नाम गेस्ट टीचरों को गृह जिले में ही समायोजित करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। जिसकी अध्यक्षता गेस्ट टीचर भूपिंद्र शर्मा, संजय शर्मा व सुखमंदर सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर भूपिंद्र शर्मा व संजय शर्मा ने कहा कि महीनों पहले हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचरों की ट्रांसफर की थी और सभी गेस्ट टीचरों से डिस्ट्रिक्ट की च्वाईस ऑनलाईन भरवाई गई थी ताकि सब्जेक्ट वाईस वेकेंसी लिस्ट जारी की थी ताकि गेस्ट टीचर की जिला च्वाईस के आधार पर समायोजन किया जा सके। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पहली सूचि में छह जिलों के टीजीटी मैथ विषय के गेस्ट टीचरों को शामिल ही नहीं किया गया जबकि विभाग द्वारा जारी वेकेंसी लिस्ट में इस विषय के पद् खाली थे। सरकार ने एक बार फिर दोबारा से दूर दराज गए गेस्ट टीचरों को गृह जिलों में नजदीक ट्रांसफर करने कि बजाय पूरे हरियाणा के टीजीटी और पीजीटी गेस्ट टीचरों को महिलाओं सहित अपने गृह जिले से दूर 200 से 400 किलोमीटर दूर मेवात, पलवल, फरीदाबाद, यमुनानगर, पंचकूला सहित अन्य जिलों में ट्रांसफर कर दिया। जिससे हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह जिलों में गणित टीजीटी अध्यापकों के पद खाली होने के बावजूद भी गणित विषय के गेस्ट टीचरों को गृह जिले में समायोजित नहीं किया गया। इसी प्रकार अन्य विषयों हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, गणित और पीजीटी के महिलाओं सहित 2500 गेस्ट टीचरों को च्वाईस के आधार पर स्टेशन न देकर दूर दराज 200 से 400 किलोमीटर गृह जिला से दूर मेवात, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, पंचकूला भेज दिया गया है। जिससे कोई भी गेस्ट टीचर खुश नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि गेस्ट टीचरों को हरियाणा के सरकारी स्कूल में पड़ी हजारों कैप्ट पोस्ट को खोलकर और संस्कृत मॉडल स्कूल व आरोही स्कूल में 2500 के लगभग खाली पड़े पदों पर दूर दराज गए सभी विषयों के टीजीटी व पीजीटी को गृह जिला में समायोजित किया जाए। इसके अलावा 14000 गेस्ट टीचरों को समान काम और समान वेतन देकर नियमित करें। इस मौके डॉ. केवी सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री हरियाणा तक उनका ज्ञापन पहुंचाने के साथ-साथ अपने विधायक बेटे अमित सिहाग को भी अवगत करवाएंगे ताकि विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठा सकें तथा विपक्ष के नेता चौ. भूपिंद्र सिंह हुड्डा से भी बात करेंगे ताकि समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जा सके। इस मौके जितेंद्र कुमार, रामदिया शर्मा, सतनाम सिंह, गुरमेल सिंह, संजीव शास्त्री, राजवीर कौर, अन्जू धवन, जसविंद्र कौर, वीरपाल कौर, चंपा रानी, राजीव शर्मा सहित अन्य अतिथि अध्यापकगण मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई