गांव पन्नीवाला रुल्दु में समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं के सहयोग से चल रहा है विकास कार्य: सिंगला
डबवाली-सूर्य भगवान के उपासक महान तपस्वी संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज के प्राचीन समाधि स्थल गांव पन्नीवाला रुल्दु में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सहयोग से विकास कार्य चल रहा है।समाधि स्थल परिसर के चारों तरफ की दीवारों को सुरक्षा की दृष्टि से ऊंचा करने के साथ-साथ जल स्थल पर एक बड़ा शैड, कबूतरों के लिए आशियाना एवं संदीप चौधरी की माता रामेश्वरी देवी की पावन स्मृति में रामेश्वरी देवी पंछी विहार का निर्माण किया गया है।संत बाबा श्री राम गिर जी महाराज समाध सेवा समिति के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि संस्था के चेयरमैन प्रसिद्ध व्यवसायी कृष्ण मैहता एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग के मार्गदर्शन में लंगर हाल में दो अलग-अलग रसोईधर बनाए गए हैं जिनमें से एक रसोईघर में गैस चुल्हे एवं दूसरे रसोईघर में लकड़ी की आग से भोजन बनाने के लिए चुर स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि लंगर हाल के मुख्य द्वार पर एक अन्य चुर स्थापित कर उस पर शैड का निर्माण करने के साथ-साथ यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालयों का निर्माण करवाया जाना विचाराधीन है। संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि समाधि स्थल के चारों तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करवाने के साथ-साथ जरुरत के मुताबिक कच्ची जगह पर भी फर्श लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को एक सूत्र में पिरोकर उन्हें एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में शामिल किया गया है जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को यहां समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिलती रहे।
संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि यहां पर डी-प्लान योजना में 160 फुट लंबाई एवं 33 फुट चौड़ाई वाले पब्लिक शैड का निर्माण करवाने के लिए उपायुक्त सिरसा को दिए गए प्रार्थना पत्र के पश्चात पंचायती विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है। सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ क्षण निकालकर समाधि स्थल पर पहुंचकर बाबा जी के समक्ष नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाएं।
No comments:
Post a Comment