पंजाब मंत्रिमंडल में अग्रवाल/वैश्य समाज के किसी भी विधायक को मंत्री न बनाए जाने से समाज में गहरा रोष: सिंगला

डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि पंजाब मंत्रिमंडल में अग्रवाल/वैश्य समाज के किसी भी विधायक को मंत्री न बनाए जाने से समाज के लोगों में गहरा रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक पंजाब में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि पंजाब गठन के पश्चात समय समय पर पंजाब में बने किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा अपने मंत्रिमंडल में अग्रवाल/वैश्य समाज के विधायकों को मंत्री पद पर सुशोभित न किया गया हो।सिंगला ने कहा कि उनका एक शिष्टमंडल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संायोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर मांग करेगा कि अग्रवाल समाज की सबसे कर्मठ नेता एवं राजपुरा की विधायक, संस्था की महिला विंग अध्यक्ष नीना मित्तल को पंजाब मंत्रिमंडल में मंत्री बनाकर समाज का गौरव बढ़ाया जाए।संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव गोयल एवं कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, राज्य सचिव हरकेश मित्तल ने विचार विमर्श उपरांत जिला संगरूर का संदीप जैन को प्रभारी एवं बद्री जिंदल को जिला अध्यक्ष, जिला मोहाली का जीवन जिंदल को प्रभारी एवं प्रमोद गोयल को जिला अध्यक्ष, जिला पटियाला का धीरज गर्ग को प्रभारी एवं दीपक गोयल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संस्था के सचिव हरकेश मित्तल ने बताया कि जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष को जिला कार्यकारिणी एवं अपने अपने जिले की मंडियों में संस्था की शाखाओं के अध्यक्ष नियुक्त करने का स्वतंत्र अधिकार दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब भर में शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर समाज के लोगों की संस्था में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई