मटदादू गांव में आईजी राकेश आर्य ने कहा- नशा समाज को कर रहा खोखला, नशे के खिलाफ सबको मिलकर लड़नी होगी लड़ाई

Dabwalinews.com
नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है और इस बुराई से निजात पाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
पुलिस अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके। उक्त विचार हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान नशा तथा हिंसा मुक्त मेरा गांव -मेरी शान अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में गांव मट दादू में सामाजिक संगठनों तथा आमजन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने कहा कि काम फाइलों में नहीं बल्कि धरातल पर स्पष्ट नजर आना चाहिए।
इस अभियान के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मिली सफलता श्रोताओं से सांझा करते हुए कहा हिसार मंडल में इस अभियान के तहत 55 गांव शामिल किए गए हैं। पुलिस की टीमों ने डोर टू डोर सर्वे कर इन गांव से 1187 ऐसे लोगों की पहचान की है जो ड्रक की लत में पढ़े हुए हैं, पुलिस टीम के सहयोग व प्रेरणा से 601 व्यक्ति इस नशे की लत से निकलने के लिए अपना उपचार करवा रहे हैं। पुलिस की टीम ने इस अभियान के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिवार के लगभग 1100 से व्यक्तियों की काउंसलिंग करवाई है। लोगों को जागरूक किया है कि नशे की लत एक बीमारी है व इसका डॉक्टरी इलाज संभव है। पुलिस की टीमों ने चिन्हित किए गए गांव मे
ऐसे लोगों की पहचान की है जो ड्रक तस्करी के कुकृत्य में लगे हुए हैं पुलिस ने इस संबंध में 111 केस दर्ज कर 146 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है। इसी अभियान में पुलिस द्वारा नए केवल नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया अपितु उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है युवाओं की रुचि खेलो में पैदा करने के लिए व सामाजिक कार्यों में रुचि पैदा करने के लिए पुलिस टीमों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अनेक क्रियाकलाप किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा इस प्रयास के अच्छे परिणाम सामने आए हैं हिसार मंडल के 10 गांव जो 26 जनवरी 2023 से पहले पहले ड्रक एवं हिंसा मुक्त होने की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2023 की अवधि के दौरान करीब 50 गांवो को नशा तथा हिंसा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि जो गांव पूरी तरह से हिंसा एवं नशा मुक्त होगा, उन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से विशेष अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा गठित की गई कमेटी सराहनीय कार्य कर रही है। कमेटी के सदस्यों द्वारा आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, वही नशे से ग्रस्त लोगों की पहचान कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज भी करवाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं उनके द्वारा नशे की कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसे भी नष्ट किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने जिला सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन की प्रशंसा की तथा कहा कि जिला सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसके काफी सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक संगठनों तथा आमजन से आह्वान किया कि नशा एवं अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी और उसे अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी इस अभियान में हम पूरी तरह से कामयाब होंगे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हिसार रेंज में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ड्रग एवं हिंसा मुक्त, मेरा गांव मेरी शान के तहत पुलिस तस्करों की धरपकड़ कर रही है, वही आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, इसलिए आमजन बेझिझक होकर नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ.अर्पित जैन ने जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीते वर्ष 2022 की अवधि के दौरान नशे के खिलाफ 971 अभियोग दर्ज कर, 1415 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की संपत्ति को भी अटैच करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई है, वहीं जिला पुलिस के अधिकारी सेमिनारो के माध्यम से आमजन को जागरूक भी कर रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है, क्योंकि नशा समाज एवं देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस यस जालूका,एएसपी हिसार परोबीना,डीएसपी कुलदीप सिंह, साधुराम, धर्मवीर सिंह व सुभाष चंद्र सहित अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई