चौटाला गांव का नाम अपने नाम के आगे तो लगाते हैं पर सत्ता में बैठे लोग चौटाला गांव की सुध नही लेते :अमित सिहाग

चौटाला अस्पताल में गर्भ में पल रहे शिशुओं की हुई मृत्यु को लेकर एक बार फिर से विधायक अमित सिहाग ने खोला मोर्चा
Dabwalinews.com
चौटाला गांव में गर्भ में पल रहे शिशुओं हुई दुर्भाग्य पूर्वक मौत को लेकर हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने शून्यकाल में सरकार को एक बार फिर से घेरने का काम किया। सिहाग ने कहा कि इस सदन में बैठे बहुत से नेता अपने नाम के साथ चौटाला गांव का नाम तो जोड़ते हैं लेकिन गांव की सुध लेने के बारे में सोचते तक नहीं है। उन्होंने कहा कि 5 विधायकों और उप मुख्यमंत्री व मंत्री का गांव होने के बावजूद भी आए दिन चौटाला गांव को शर्मसार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चौटाला गांव में विशेषज्ञ चिकित्सकों व मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते गर्भ में पल रहे शिशुओं की हुई दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का मुद्दा वह लगातार उठाते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
सिहाग ने कहा कि सरकार इसका कारण कुछ भी बताए लेकिन चौटाला गांव का अस्पताल केवल रेफरल हस्पताल बनकर रह गया है। वहां पर ना तो मूलभूत सुविधाएं हैं ना ही कोई विशेषज्ञ डॉक्टर है और ना ही किसी प्रकार की आधुनिक सुविधा है, जिस कारण रोज कोई ना कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच भी गए और उसके बाद अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर जनरल से भी मिले लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि इसका समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक सरकार संवेदनशील नहीं होती।
सिहाग ने कहा कि जब उन्होंने विस्तृत जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि सिरसा जिला में ही 400 से अधिक गर्भ में पल रहे शिशुओं की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को अपने अपने हलकों के प्रति संवेदनशील होकर इस मुद्दे की ओर ध्यान देना चाहिए। सिहाग ने कहा कि सरकार खासकर सिरसा जिले के लिए गंभीर नहीं है क्योंकि दो वर्ष पहले उन्होंने सदन में डबवाली की अल्ट्रासाउंड मशीन वापस भेजने की मांग उठाई थी जिसको स्वास्थ्य मंत्री ने 3 महीने में वापस भेजने का वायदा किया था लेकिन वह मशीन आज तक डबवाली नहीं पहुंची है।
सिहाग ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार को चौटाला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करनी चाहिए ताकि वहां पर दोबारा से इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित ना हो और साथ ही डबवाली की अल्ट्रासाउंड मशीन भी डबवाली के सामान्य अस्पताल में भेजी जाए ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई