विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से चौटाला चौंकी को पुलिस थाना बनाने को मिली मंजूरी

Dabwalinews.com
नशे के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करने वाले हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते चौटाला पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाए जाने को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि विधायक बनने के बाद वह हमेशा ही डबवाली को पुलिस जिला बनाने की मांग करते आए हैं ताकि राजस्थान व पंजाब से सटे डबवाली हल्के में नशे व अपराधों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके व विधानसभा में भी इसके विषय में आवाज बुलंद की थी। सिहाग ने कहा कि सरकार ने उनकी मांग को मांनते हुए पहले गांव देसू जोधा में पुलिस चौकी बनवाई थी और उसके बाद उन्होंने एसपी सिरसा से मिलकर चौटाला चौकी को पुलिस थाने में तब्दील करने की मांग की थी और उसी मांग के चलते शासन व प्रशासन ने अब चौटाला चौकी को पुलिस थाना बनाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने उनकी मांग मानने के लिए शासन व प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि चौटाला थाना बनना डबवाली पुलिस जिला बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही डबवाली को पुलिस जिला बनाने की उनकी मांग को पूरा करने का काम भी करेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई