"सफल पंचायत समृद्ध गांव" अभियान के तहत नवनिर्वाचित सरपंचों को विधायक अमित सिहाग ने की सम्मानित करने की पहल
सरपंचों की वित्तीय शक्ति कम करना निंदनीय:अमित सिहाग
Dabwalinews.com
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने नवनिर्वाचित सरपंचों को "सफल पंचायत समृद्ध गांव" अभियान चलाते हुए सम्मानित करने की मुहिम चलाई है।इस मुहिम के तहत उन्होंने विभिन्न गांवों में सरपंचों व ब्लॉक समिति सदस्यों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस अभियान के तहत सिहाग ने गांव अलीका के नवनिर्वाचित सरपंच मलकीत सिंह काला व ब्लॉक समिति सदस्य अमरजीत सिंह, गांव जोगेवाला के नवनिर्वाचित सरपंच कुलविंदर सिंह, गांव पन्नीवाला मोरिका की नवनिर्वाचित सरपंच राजवंत कौर धर्मपत्नी इकबाल सिंह, फुल्लो गांव से सरपंच वीरपाल कौर धर्मपत्नी कुलदीप सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया।विधायक ने कहा कि अगर गांव की पंचायत अपने सरपंच के नेतृत्व में अच्छी भूमिका निभाएगी तो उस गांव का निश्चय ही विकास होगा। उन्होंने बतौर विधायक नवनिर्वाचित सरपंचों को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिया ताकि मिलकर गांवों का विकास किया जा सके।
सिहाग ने कहा की स्व: राजीव गांधी ने सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए लोकसभा, विधानसभा व ग्राम पंचायत का गठन किया था ताकि ग्रामीण आँचल तक विकास पहुंच सके इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए उपयुक्त फंड भी मुहैया करवाया था। उन्होंने सरकार द्वारा सरपंचों की वित्तीय शक्ति 10 लाख से घटाकर 2 लाख करने की निंदा करते हुए कहा कि वित्तीय शक्ति घटाना सरकार द्वारा चुने हुए नुमाइंदों पर प्रश्नचिन्ह लगाने के समान है।
सिहाग ने कहा कि अगर सरकार चुने हुए सरपंचों को शक की निगाह से देखती है तो सरकार को पिछले डेढ़ से 2 साल, जब गांवों में पंचायत नहीं थी और अधिकारीयों द्वारा काम किए जाते थे, सरकार को उस समय अधिकारीयों द्वारा किए गए कामों की भी जांच करवानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने सरकार से मांग की कि हर गांव के सरपंच की वित्तीय शक्ति कम से कम 20 लाख की जाए ताकि वह गांव का विकास करवा सकें।
No comments:
Post a Comment