विधायक अमित सिहाग की मजबूत पैरवी के चलते चौटाला अस्पताल को मिले 5 विशेषज्ञ चिकित्सक

Dabwali News
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा मजबूत पैरवी करने के चलते चौटाला अस्पताल को 5 विशेषज्ञों डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए मंजूरी मिल गई है।
इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि चौटाला गांव के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते नवंबर महीने में गर्भ में पल रहे तीन शिशुओं की दुर्भाग्यपूर्वक मृत्यु हो गई थी और उसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करके स्टाफ को पूरा करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि वह खुद भी धरने में शामिल हुए थे और ग्रामीणों ने अस्पताल में विशेषज्ञों डॉक्टरों व अन्य स्टाफ पूरा करने के लिए मांग की गई थी। विधायक ने बताया कि इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी लगातार संघर्ष किया जा रहा था और उन्होंने भी पैदल मार्च करते हुए सीएम हरियाणा की कोठी के घेराव करने की घोषणा की हुई थी।
विधायक ने बताया कि उन्होंने इस विषय में सीएमओ सिरसा से बात करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल से मुलाकात कर सारे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर जनरल द्वारा उन्हें जल्द अस्पताल का दौरा कर अस्पताल को कारगर करने व विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा स्टाफ को पूरा करने का विश्वास दिलाया था। उन्होंने कहा कि कोई सार्थक परिणाम न निकलने के चलते उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था और उसके बाद इस मुद्दे पर मजबूत पैरवी करते हुए सरकार को घेरा था। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए चौटाला अस्पताल को (एफआरयू) फॉरवर्ड रेफरल यूनिट बनाने के लिए कदम उठाए हैं और कॉन्ट्रैक्ट बेस पर पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की है।
अमित सिहाग ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत प्रशासन द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, जनरल सर्जन, एनएसथीसियालिस्ट आदि डॉक्टरों की नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है इसके साथ ही सीएमओ सिरसा को अन्य स्टाफ की आपूर्ति करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल से आग्रह करने के लिए कहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति अस्पताल में हो जाएगी जिससे चौटाला व आसपास के गांवों के लोगों को सहूलियत मिलेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई