गुरदास मान : गुरदास मान का नया गाना 'चिंता न कर यार' रिलीज, फैंस बोले- 'बकमाल'
गुरदास मान का नया गाना चिंता ना कर यार: पंजाबी की शान गुरदास मान ने अपना नया गाना चिंता ना कर यार रिलीज कर दिया है। इस बात की जानकारी कलाकार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है। इस गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आप भी सुनिए ये गाना...
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस गाने का टीजर कलाकार ने अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया है. जिसके बाद से फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस गाने को गुरदास मान ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. खास बात ये है कि इस गाने को खुद गुरदास मान ने लिखा है. ईशान छाबड़ा और मिस्टर रूबल ने इसका संगीत दिया है. गुरदास मान के लिए भी ये गाना बेहद खास है. दरअसल इस गाने को उनके बेटे गुरिक जी मान ने डायरेक्ट किया है. गुरदास मान निस्संदेह पंजाबी संगीत उद्योग के प्रसिद्ध सितारों में से एक हैं। जिन्होंने अपनी गायकी से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना नाम बनाया है।
Gurdas Maan: ਗੁਰਦਾਸ ਮਾਨ ਦਾ ਨਵਾਂ ਗੀਤ 'CHINTA NA KAR YAAR' ਰਿਲੀਜ਼, ਫੈਨਜ਼ ਬੋਲੇ- 'ਬਾਕਮਾਲ'
No comments:
Post a Comment