श्री बाबा रामदेव मंदिर की प्रबंधक कमेटी का किया पुनर्गठन
Dabwali News
डबवाली- वार्ड न. 18 के रविदास नगर में स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर की प्रबंधक कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। इसके तहत कमेटी सदस्यों की बैठक मंदिर प्रांगण में हुई। विचार विमर्श के उपरांत नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसके अतर्गत राजेश कुमार सबलानिया को प्रधान चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में कुलदीप कुमार कुरडिया को उपप्रधान, विक्की कुरडिया को महासचिव, विजय पाल फौजी को सचिव, फतेह चंद मूनपुरिया को कैशियर बनाए गए। सलाहकार कमेटी में पवन उदानिया, कालीचरण खटनावलिया, राजेंद्र जोइया, कर्मचंद डिकाओ, कमल कुमार जाटोलिया, पार्षद भारत भूषण तोंदवाल, बृजमोहन खटेरिया, विजय कुमार सांटोलिया, खेम चंद धोलपुरिया, कुलदीप कुमार आसेरी, नानक चंद कानखेड़िया, डा. बंगाली, यशपाल खटनावलिया, सोहन लाल सोनी को शामिल किया गया है। नई कार्यकारिणी गठित होने के उपरांत प्रधान राजेश कुमार सबलानिया ने कहा कि नई प्रबंधक कमेटी आगामी वर्ष में मंदिर हित में बढ़चढ़कर निष्ठा व ईमानदारी से काम करेगी व मंदिर के सोंदर्यकरण के लिए सबकी सहमति से कदम उठाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment