लॉयंस क्लब सुप्रीम ने जरुतमंदो को ठंड से बचाने के अभियान की शुरुआत
आज लॉयंस क्लब सुप्रीम ने जरुतमंदो को ठंड से बचाने के अभियान की शुरुआत प्रधान व जोन चैयरमैन डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अध्यक्षता में के.आर. मैमोरियल अरोड़वंश स्कूल में 41 बच्चों को निशुल्क , चार स्टाफ सदस्यों को जर्सी ,जुराबें व दस बच्चो को स्कूल शुज व जुराबें वितरित किऐ।इस मौके पर डॉक्टर अशवनी सचदेवा ने बताया कि क्लब ने उन लोगो का चयन करके जिन्हे सचमुच जरुरत हे जर्सी व जुते वितरित किऐ। इस मौके पर द्वितीय जनपद अध्यक्ष लॉयन लेडी सुधा कामरा ने क्लब के इस समाजसेवी कार्य की भरपूर प्रशंसा की । वरिष्ठ लायन व जनपद प्रवक्ता गुरदीप कामरा ने बताया की कल्ब जल्द ही रिफलैक्टर लगाने का अभियान छेडेगा व ट्रैफिक निममों के प्रति जागरूकता अभियान चलाऐगा ताकि धुंध के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसी तरह क्लब हर वर्ष की तरह इस बार भी नये वर्ष की शुरुआत लेबर चौक पर लंगर लगाकर करेगा। एक जनवरी को सुबह कडी चावल का लंगर लगाया जाऐगा। इस मौके पर हरजीत बिट्टू उप प्रधान,अरोड़वंश सभा, अशोक मैदान , मुकेश कामरा,क्लब सचिव अमरिक सिंह गिल,इन्दरप्रीत सिहं मोंगा, राजेश मोंगा, राज कुमार मिढ्डा, साहिल मेहता, आशीष मेहता, लोकेश्वर वधवा, इंद्रजीत गर्ग, अमन चुघ,आशीष (आशु )मेहता, बेबी कीर्तीका सचदेवा, समर्थ चावला उपस्थित थे। अंत में स्कूल प्रिंसिपल सुशील कुमार ने सबका धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment