शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ' जींद रैली के लिए चौटाला से जन-जागरण जत्था यात्रा शुरू

Dabwali News चिराग योजना, स्कूल मर्जर, विभिन्न विषयों के पद समाप्त कर, आवश्यक पोस्टस कैप्ट करके सार्वजनिक शिक्षा को प्राइवेट हाथों में सौंपने के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा आगामी 29 दिसंबर को जींद में 'शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ' रैली आयोजित की जा रही है और इसके लिए आम जनता, विद्यार्थियों, मजदूरों, किसानों व शिक्षकों को जागरूक करने के लिए पूरे हरियाणा में विभिन्न स्थानों से जींद तक जन-जागरण जत्थे निकाले जा रहे हैं । इसी कड़ी में राज्य वरिष्ठ उपप्रधान चिरंजी लाल, राज्य उपप्रधान सुनील यादव व जिला प्रधान गुरमीत सिंह के नेतृत्व में सुबह दस बजे जत्था यात्रा की शुरुआत की गई । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा के जिला प्रेस सचिव कृष्ण कायत एवं सचिव बूटा सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा नीति 2020 को 2025 तक लागू करना चाहती है। नई शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है। चिराग योजना, स्कूल मर्जर व कौशल रोजगार निगम से भर्तियां करना नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उठाए गए कदम हैं। इससे जन शिक्षा बर्बाद होगी और बहुत बड़ी संख्या में गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। इससे समाज अशिक्षित होगा और देश का विकास बाधित होगा। इन सभी मुद्दों को 29 दिसंबर का जींद में आयोजित रैली में उठाया जाएगा।


हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ मांग करता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द कर जनपक्षीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, संवैधानिक मूल्यों को पोषित करने वाली, सबके लिए सुलभ, समान, निशुल्क शिक्षा नीति लागू की जाए।* पीएफआरडीए बिल को रद्द करके पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। अतिथि अध्यापकों, अस्थाई शिक्षकों और पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित करते हुए शेष खाली पदों को स्थाई भर्ती के माध्यम से भरा जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए। चिराग योजना, स्कूल मर्जर, केप्ट पोस्ट पर रोक लगाते हुए आबादी के अनुपात में नए विद्यालय खुले जाएं। हटाए गए शारीरिक एवं कला शिक्षकों की शीघ्र सेवाएं बहाल की जाए और सेवा नियम 2012 में संशोधन किया जाए।
उन्होंने जींद रैली के तैयारियों के संबंध में बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की अगुवाई में 21 दिसंबर से पांच जत्थे पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों का गांव-गांव में प्रचार करेंगे। यह जत्थे 28 दिसंबर तक जींद में प्रवेश करेंगे और 29 दिसंबर को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर एक विशाल रैली का आयोजन जींद में करेगा।
चौटाला से शुरू यह जत्था भारुखेड़ा, गंगा, गोरिवाला, मिठडी, ओढां, खारियां, रानियां आदि सिरसा के गांवों से होकर फतेहाबाद, हिसार जिले को कवर करते हुए 28 दिसंबर को जींद पहुंच कर 29 दिसंबर की जींद रैली में भाग लेगा । आज चोटाला से शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ जन जागरण जत्थे की शुरुआत के अवसर पर ब्लाक प्रधान नानक चंद, दिनेश कुमार, कालूराम, भूप सिंह पीटीआई व चौटाला विद्यालयों के स्टाफ सदस्यों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई