आज के उन्नत वैज्ञानिक युग में रक्तदान से नहीं कोई बड़ा दान : गर्ग
डबवाली। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था सावित्रि-रोशन लाल गर्ग चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान जिंदा रहकर रक्तदान-मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान को गति देते हुए बुधवार को स्थानीय रक्तकोष में युवा समाजसेवी संदीप सिंह दीवानखेड़ा ने ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में 12वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के मशीनी युग में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि आज के उन्नत वैज्ञानिक युग में भी रक्त को निर्मित नहीं किया जा सकता।
रक्त केवल एक मानव से दूसरे मानव को देकर ही उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए आज के वैज्ञानिक युग में भी युवा पीढ़ी को स्वेच्छा से आगे आकर मानव जीवन की रक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्तदान रूपी यज्ञ में रक्तदान करके अपनी अमूल्य आहुति देनी चाहिए। इस अवसर पर रक्तदानी संदीप सिंह दिवानखेड़ा कोएमओ डा. राहुल गर्ग, वरिष्ठ आप नेता पवन उदानियां एवं ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा लगातार युवाओं को प्रेरित करके रक्तदान करवाया जा रहा है और जिंदा रहकर रक्तदान-मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment