चौटाला से चंडीगढ़ जन चेतना यात्रा का आज दुसरा दिन, डबवाली गांव में रात्रि पडा़व
Dabwali चौटाला गांव के मुख्य बाजार से गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ लगाने, लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर लगाने, ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को 23 वर्षों के बाद पुनः शुरू करने सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जन चेतना यात्रा के रूप में ग्रामीणों ने चंडीगढ़ विधान सभा घेराव के लिए पैदल कुच किया था।
गत दिवस ग्रामीण भंयकर सर्दी में 15 किलोमीटर पैदल चले और रात्रि विश्राम गांव अबूबशहर में किया। आज कोहरे के कारण 11:15 यात्रा शुरू हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए शाम 5:00 बजे सिल्वर जुबली चौक पर पहुंचे। संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा ने बताया कि इस यात्रा में एक 10 वर्ष की बच्ची अवनी सिहाग भी लगातार पैदल चल रही है। लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि तेजा खेड़ा गांव से पूनम गोदारा ने भी अपने साथियों के साथ पैदल चलकर 30 किलोमीटर का सफर तय किया है। उन्होंने भरोसा भी दिलवाया की चंडीगढ़ तक संघर्ष में जोरदार भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि डबवाली उपखंड कार्यालय के सामने से सैकड़ों ग्रामीणों ने पैदल कुच किया लेकिन उपखंड अधिकारी सहित किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ संवाद करने का प्रयास तक नहीं किया। सिल्वर जुबली चौक पर संघर्षरत नेताओं ने मीडिया के माध्यम से शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार इस संघर्ष को हल्के में ना लें यात्रा का चंडीगढ़ में आगमन होते ही ग्रामीण क्षेत्र से बसे भरकर सैकड़ों किसान मजदूर नौजवान चंडीगढ़ पहुंचेंगे और मूलभूत सुविधाएं धरातल पर लागू होने तक कठोर संघर्ष करेंगे। आज सिल्वर जुबली चौक पर यात्रा को समर्थन देने आम आदमी पार्टी, सीआईटीयू सहित अन्य कई जन संगठनों के कार्यकर्ता और शहर के अनेक दुकानदार व्यापारी बंधु पहुंचे। आज संघर्षरत ग्रामीण रात्रि विश्राम डबवाली गांव में करेंगे सुबह 10:00 रवाना होंगे। संघर्षरत ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश भर में पूंजीपतियों का जंगलराज स्थापित हो चुका है। जनविरोधी नीतियां बनाने वाले सत्तासीन लोगों को सबक सिखाने और मूलभूत सुविधाएं धरातल पर लागू होने तक संघर्ष जारी रखेंगे। आज यात्रा मेंजगपाल सिंह, राजेश डिगवाल, विनय गोयल, कुलदीप सिंह, हरबंस लाल, जितेंद्र सिंगला, सुमन सचदेवा, बनारसी दास, राज कुमार, सतीश सेन, पूनम गोदारा, अभिषेक गोदारा, प्रेमसुख गोदारा, तनुज सुथार, कृष्ण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, काॅमरेड मुकेश सिंवर, राजाराम गायणा, सुभाष कड़वासरा, जीत राम सुथार,अवनी सिहाग, अजीत सिहाग, हरि फगोडि़या सहित अनेक किसान नौजवान साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment